Triyuginarayan Temple: आकाश की त्रिगुणी-नारायण में शादी कराना चाहते थे मुकेश अंबानी, फिर बदल गई जगह

Triyuginarayan Temple: मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी के लिए उन्होंने त्रिगुणीनारायण मंदिर को चुना था, जहां खुद भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी, आइए जानते हैं क्या था मामला.

By Pushpanjali | March 8, 2024 2:44 PM
an image

Triyuginarayan Temple: भारत के सबसे मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी इन दिनों काफी चर्चों में हैं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए एक शानदार प्री वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी के लिए उन्होंने त्रिगुणीनारायण मंदिर को चुना था, जहां खुद भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी, आइए जानते हैं क्या था मामला.

आकाश अंबानी की त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी

मुकेश अंबानी और उनके परिवार वाले काफी धार्मिक हैं और इस बात से सभी लोग वाकिफ हैं. इसलिए मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी के लिए उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में होने वाली थी लेकिन जब शादी की तस्वीरें सामने आई तो यह पता चला कि किसी वजह से दोनों की शादी अंबानी परिवार के एंटीलिया निवास, मुंबई में हो गई.

त्रियुगीनारायण मंदिर में क्यों कराना चाहते थे आकाश शादी?

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने अपने विवाह के लिए देवभूमि चुना था क्योंकि माना जाता है कि इस मंदिर से जिस भी वर-वधू की शादी इस मंदिर में होगी उनका रिश्ता जन्मों जन्मांतर तक अटूट रहता है. साथ उनका वैवाहिक बेहद ही सुखद रहता है. बता दें, कि मुकेश अंबानी और उनका परिवार हर साल उत्तराखंड में बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने जाते हैं.

कब हुई आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी?

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च, 2019 को एंटीलिया निवास, मुंबई में हुई थी. दोनों की शादी में देश-विदेश से बड़े हस्तियों ने शामिल होकर उनके विवाह में चार चांद लगाया था.

क्यों खास है त्रियुगीनारायण मंदिर?

त्रियुगीनारायण मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग गांव में स्थित हैं. इसकी ऊंचाई उत्तराखंड से 1,980 मीटर है. इस मंदिर की खास बात यह है कि पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा गया है कि भगवान शिव और माता पार्वती की शादी इसी मंदिर में हुई थी. बता दें, कि इस मंदिर में यह भी माना जाता है कि जिस अग्नि को साक्षी मान कर शिव-पार्वती ने फेरे लिए थे वो अखंड ज्योति अभी तक जलती है. इस मंदिर में यह मान्यता है कि जिस भी दंपति की शादी इस मंदिर में होती हैं उनका वैवाहिक जीवन सुखद और अटूट रहता हैं.

अंबानी परिवार भगवान में रखते हैं खास आस्था

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपनी प्री वेडिंग सेरमनी को लेकर काफी चर्चा में थे. इसी दौरान एक इंटरव्यू में अनंत अंबानी ने बताया था कि उनके परिवार के सभी सदस्य सनातनी और धार्मिक हैं और उनके पास जो भी है सब भगवान का दिया हुआ है. अनंत ने ये भी बताया था कि उनके पिता मुकेश अंबानी भगवान गणेश में आस्था रखते हैं वहीं बड़े भाई आकाश अंबानी महादेव के भक्त हैं. अपनी मां नीता अंबानी के बारे में बताते हुए अनंत ने यह बताया था कि वे नवरात्रि में पूरे 9 दिन का व्रत रखती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version