Tulsi Beauty Tips: तुलसी का जादू, सौंदर्य बढ़ाने के आसान घरेलू तरीके
Tulsi Beauty Tips: : इस आर्टिकल में तुलसी के जादुई गुणों का उपयोग करके सौंदर्य बढ़ाने के सरल और घरेलू उपाय बताए गए हैं. प्राकृतिक सामग्रियों से बने ये नुस्खे आपकी त्वचा और बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाएंगे.
By Rinki Singh | August 24, 2024 6:27 AM
Tulsi Beauty Tips: तुलसी जो भारतीय घरों में पूजा और औषधि दोनों के लिए इस्तेमाल होती है. क्या आपको पता यह न केवल हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि सौंदर्य बढ़ाने में भी बहुत काम की चीज है. आप अपने चेहरे की चमक बढ़ाना चाहते हैं, तो तुलसी एक वरदान साबित हो सकती है. चलिए, जानते हैं तुलसी से सौंदर्य बढ़ाने के कुछ आसान घरेलू तरीके.
तुलसी का फेस पैक से निखरेगी चेहरे की रंगत
तुलसी का फेस पैक बनाना बहुत आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ़ थोड़े से तुलसी के पत्ते चाहिए. इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें और उसमें थोड़ी सी हल्दी का पेस्ट मिला लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे की रंगत निखरेगी और पिंपल्स भी दूर हो जाएंगे.
तुलसी और दही का फेस मास्क अपने स्किन को पोषण देने का एक बेहतरीन तरीका है. कुछ तुलसी के पत्ते पीसकर उसमें दही मिलाएं. इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें. इससे आपकी स्किन मुलायम बनी रहेगी.
तुलसी और शहद का फेस पैक है बेहतरीन
आपकी स्किन रूखी हो जाती है, तो तुलसी और शहद का फेस पैक एक शानदार उपाय है. तुलसी के पत्तों को पीसकर उसमें शहद मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह फेस पैक आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करेगा.
तुलसी का हेयर मास्क बनाएं
तुलसी बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. तुलसी के पत्तों को पीसकर उसमें नारियल तेल मिलाएं और इस मिश्रण को बालों पर लगाएं. इसे करीब 30 मिनट तक छोड़ दें और फिर हल्के शैम्पू से बाल धो लें. इससे आपके बाल मजबूत होंगे और उनका गिरना भी कम होगा.
तुलसी का टोनर बनाएं
तुलसी का टोनर स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. तुलसी के पत्तों को पानी में उबालें और इस पानी को ठंडा करके एक बोतल में भर कर रख लें. रोज़ रात को सोने से पहले इस टोनर को अपने चेहरे पर लगाएं. इससे स्विन में ताजगी बनी रहेगी और पोर्स भी कम हो जाएंगे.
तुलसी और नीम का फेस वॉश
अगर आप चेहरे पर मौजूद धूल और तेल से परेशान हैं, तो तुलसी और नीम का फेस वॉश बनाएं. तुलसी और नीम के पत्तों को उबालकर उनका पानी तैयार करें. इस पानी को ठंडा करके उससे चेहरा धोएं। इससे आपके चेहरे की गंदगी साफ हो जाएगी और त्वचा में ताजगी बनी रहेगी.