Baby Names: आरव-विवान से लेकर मानव-सार्थक… चुनें जुड़वां बेटों के लिए सबसे अच्छे नाम
Baby Names: अगर आपके घर में जुड़वा लड़कों का जन्म हुआ है, तो आज हम आपके बच्चों के लिए बहुत ही सुंदर-सुंदर नामों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनके अर्थ भी बहुत खास है.
By Priya Gupta | July 26, 2025 9:14 AM
Baby Names: जुड़वां बच्चों का जन्म परिवार के लिए बहुत ही खास और खुशी का पल होता है. जब दो छोटे-छोटे नन्हे बच्चे एक साथ दुनिया में आते हैं, तो उनके नाम भी उतने ही प्यारे और खास चुने जाते हैं. अगर आपके भी घर में जुड़वा लड़कों का जन्म हुआ है, तो आज हम आपको इस लेख में जुड़वां लड़कों के नाम बताने जा रहे हैं, जो आपके बच्चों में बहुत अच्छे लगेंगे. आइए देखें जुड़वा लड़कों के नामों की लिस्ट.
जुड़वा लड़कों के नाम (Twins Baby Boy Names)
आरव (Aarav) – इस नाम का मतलब शांति का प्रतीक होता है. आरव का अर्थ है – शांत, विनम्र और स्थिर मन वाला.
विवान (Vivaan) – इस नाम का मतलब जीवन देने वाला, तेजस्वी, उत्साही और अच्छे स्वभाव वाला.
ईशान (Ishaan) – ये नाम नाम सूर्य, उत्तर-पूर्व दिशा, और भगवान शिव का एक रूप होता है.
अयान (Ayaan) – इस नाम का मतलब भगवान का आशीर्वाद या उपहार माना जाता है.
अर्जुन (Arjun) – जो बहुत उज्ज्वल, सच्चा और उद्देश्य के प्रति समर्पित हो.
कर्ण (Karan) – ये नाम दानवीर और योद्धा कर्ण से जुड़ा है. कर्ण का मतलब होता है- साहसी, निष्ठावान और महान योद्धा.