Underarm Whitening Home Remedies: सिर्फ 15 मिनट में अंडरआर्म्स को बनाएं गोरा,जानें सीक्रेट उपाय
Underarm Whitening Home Remedies: डार्क अंडरआर्म्स की समस्या का समाधान अब घर पर.आसान और सुरक्षित घरेलू नुस्खों से पाएं गोरे और साफ अंडरआर्म्स सिर्फ 15 मिनट में.
By Shinki Singh | July 30, 2025 8:52 AM
Underarm Whitening Home Remedies: डार्क अंडरआर्म्स सिर्फ दिखने में ही खराब नहीं लगती बल्कि यह कॉन्फिडेंस भी कम कर देती है.खासकर जब आप स्लीवलेस कपड़े पहनना चाहें. लेकिन क्या हो अगर आपको गोरी अंडरआर्म्स पाने के लिए न पार्लर जाना पड़े और न ही महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने पड़ें. आज हम लाए हैं अंडरआर्म्स को गोरा करने के लिए ऐसे घरेलू उपाय जो सिर्फ 15 मिनट में असर दिखाते हैं.
नींबू और बेकिंग सोडा
कैसे करें इस्तेमाल
1 चम्मच बेकिंग सोडा में आधा नींबू निचोड़ें.
इस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाकर 5-10 मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ें.
फिर गुनगुने पानी से धो लें.
फायदे: नींबू में ब्लीचिंग और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. बेकिंग सोडा स्किन को एक्सफोलिएट करता है.
एलोवेरा और हल्दी
कैसे करें इस्तेमाल
1 चम्मच एलोवेरा जेल में चुटकीभर हल्दी मिलाएं.
इसे बगल में लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
फिर पानी से धो लें.
फायदे: एलोवेरा स्किन को ठंडक और नमी देता है और हल्दी रंग निखारती है.
आलू का रस
कैसे करें इस्तेमाल
एक कच्चा आलू काट लें और स्लाइस को सीधे बगल पर रगड़ें.
10 मिनट बाद धो लें.
फायदे: आलू में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो डार्क स्किन को लाइट करते हैं.
एप्पल साइडर विनेगर
कैसे करें इस्तेमाल
बराबर मात्रा में एप्पल साइडर विनेगर और पानी मिलाएं.
कॉटन की मदद से अंडरआर्म्स पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें.
फायदे: यह बैक्टीरिया को मारता है और बदबू भी हटाता है.