वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट (Union Budget 2022) संसद में पेश किया. जिसमें उन्होंने आम लोगों के लिए कुछ खास घोषणाएं नहीं की. हालांकि बजट में खेती से जुड़े सामना, चमड़ा, मोबाइल फोन चार्जर, कपड़ा जैसी चीजों के सस्ते होने की घोषणा वित्त मंत्री ने जरूर की.
Also Read: Union Budget 2022 Updates: मोदी सरकार के आम बजट में नौकरीपेशा वर्ग को कुछ नहीं मिला
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही आम बजट संसद में पेश किया, वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गयी. लोगों ने बजट को लेकर कई मीम्स भी बनाने लगे हैं. लोगों को बजट से काफी निराशा हुई और अपना भड़ास मीम्स बनाकर निकाल रहे हैं.
Also Read: Budget 2022: निर्मला सीतारमण ने 1 घंटे 30 मिनट का अबतक का अपना सबसे छोटा बजट भाषण दिया
बजट में फिल्म पुष्पा की एंट्री
आम बजट में साउथ की फेमस फिल्म पुष्पा की एंट्री हो गयी है. लोगों फिल्म के डायलॉग का सहारा लेकर बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने मीम्स बनाया और लिखा, बजट से फायर की उम्मीद थी, लेकिन निर्मला सीतारमण का बजट प्लावर निकला. दरअसल पुष्पा द राइज में अभिनेता अल्लू अर्जुन फेमस डायलॉग बोलते हैं, नाम सुनके फ्लावर समझे क्या, फ्लावर नहीं फायर है मैं. एक युजर ने पुष्पा फिल्म का वीडियो शेयर किया और लिखा, IT सुनके इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी वाला समझे क्या? इनकम टैक्स वाला है मैं.
https://twitter.com/GetOneScore/status/1488411044775362561
Also Read: Union Budget 2022: बजट की खास बातें जो आप शायद ही जानते हों
Budget 2022 in a nutshell for employees. #BudgetSession2022 #incometax #Pushpa pic.twitter.com/HtKOTpxI2N
— Kadamsunny (@hbk_sunny) February 1, 2022
https://twitter.com/ImThinking_0/status/1488068257815085058
मुन्ना भाई एमबीबीएस की सीन पर भी मीम्स
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के सीन का भी सहारा लिया. लोगों ने बजट देखकर कहा, संजय दत्त क स्टाइल में कहा, तू सब समझ ले अच्छे से फिर मुझे समझा देना.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई