Urad Dal Ka Cheela: नाश्ते में चाहिए कुछ अलग? ट्राई करें उड़द दाल का पौष्टिक चीला
Urad Dal Ka Cheela: जब भी हेल्दी नाश्ते की बात आती है, तो हम अक्सर बेसन या ओट्स की रेसिपी बनाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी उड़द दाल से बना चिल्ला खाया है? ये चीला हमारे शरीर को पोषण से भरने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है.
By Priya Gupta | May 20, 2025 8:15 AM
Urad Dal Ka Cheela: चीला आमतौर पर बेसन या मूंग दाल से बनाया जाता है, जो की बहुत टेस्टी और स्वाद से भरा होता है. लेकिन क्या आपने कभी उड़द दाल से चीला बनाया है? ये स्वाद में तो लाजवाब होता है साथ ही शरीर को भी पोषण से भर देता है. इसके अलावा, ये आपके ब्रेकफास्ट, लंच या हल्के डिनर का अच्छा विकल्प भी हो सकता है. इसे आप अपने घर में बनाकर बड़ों का दिल खुश कर सकते हैं और बच्चों को भी टिफिन में दे सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में उड़द दाल से आसान, झटपट चीला तैयार करने की विधि के बारे में.