Valentine Day Gifts: वैलेंटाइन डे पर वास्तु के अनुसार दें अपने पार्टनर को उपहार, प्यार को मिलेगी मंजिल
Valentine Best Gift According To Vastu: अगर आप इस साल वैलेंटाइन के मौके पर अपने पार्टनर को गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे वास्तु के अनुसार उपहार में क्या दिया जा सकता है.
By Shweta Pandey | January 31, 2024 3:53 PM
Valentine Day Best Gift According To Vastu: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन डे आता है. लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए कई तरह की कोशिश करते हैं. अगर आप भी इस साल वैलेंटाइन के मौके पर अपने पार्टनर को गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे वास्तु के अनुसार उपहार में क्या दिया जा सकता है.
बैम्बू प्लांट
अगर आप वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर को वास्तु के अनुसार उपहार भेंट करना चाहते हैं तो बैम्बू प्लांट दे सकते हैं. इसे वास्तु शास्त्र में शुभ माना गया है. यह पौधा तरक्की और समृद्धि का सूचक होता है. इस वैलेंटाइन आप अपने पार्टनर को बैम्बू प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं.
इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को लाफिंग बुद्धा उपहार में दे सकते हैं. वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा को शुभ माना गया है. इसे रखने से घर में शांति और साथ ही रिश्तों में मजबूती बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र में फूल को शुभ माना गया है. वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टरन या फिर दोस्तों को लाल और गुलाबी रंग का फूल गिफ्ट में दे सकते हैं. ऐसा करने से आपसी प्यार बढ़ता है.