इंडोर पिकनिक
अगर आप अपने लाइफ पार्टनर्स के साथ वैलेंटाइन्स डे किसी शांत जगह पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप अपने घर के किसी ज्यादा स्पेस वाले रूम को एक पिकनिक स्पॉट जैसा सजा सकते है, जहां पर खूबसूरत लाइटिंग्स और साथ में खाने-पीने के लिए स्नैक्स की व्यवस्था भी हो.
हैन्ड कास्टिंग
हैन्ड कास्टिंग एक अद्भुत प्रक्रिया है जो कि अभी ट्रेंड में है, इसमें आप अपने पार्टनर के साथ हैन्ड कास्टिंग करवा सकते है जिसमें प्लास्टर या मोल्डिंग कम्पाउन्ड की मदद से आप और आपके पार्टनर के हाथों का प्रारुप बनाया जाता है, जिसे फिर एक ठोस कास्ट बनाया जाता है जो कि लंबे समय के लिए एक स्पेशल गिफ्ट बन सकता है.
बोतल में संदेश
आप एक प्यारी सी शीशी की बोतल लेकर उसमें छोटे- छोटे पन्नों पर अपने दिल की बात या अपनी फीलिंग्स लिख कर डाल सकते है, जिसे पढ़कर आपके पार्टनर काफी खुश हो जाएंगे.
होम स्पा नाइट
अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर काम-काज में अक्सर व्यस्त रहते हैं और उनके पास खुद के लिए टाइम नहीं होता तो ऐसे में आप स्पा नाइट अरेंज करके उन्हें अपने तरीके से पैम्पर कर सकते है.
कस्टमाइज़ आर्टवर्क
आप अपने पार्टनर के साथ अपने तरीके से एक आर्टवर्क बनवा सकते हैं जो कि आपकी जीवनसाथी के साथ जुड़ी हो, ऐसा करना आप दोनों के लिए बेहद ही स्पेशल और यादगार रहेगा.
स्कैवेंजर्स हन्ट
स्कैवेंजर्स हन्ट एक बहुत ही यूनिक गेम है जिसकी मदद से आप अपने प्रेमी को मजेदार तरीके से सरप्राइज दे सकते हैं, इसमें आपको कुछ संकेत या पहेली लिखनी होगी जिसे सॉल्व करने पर आपके साथी को स्पेशल स्थानों पर आपकी और उनकी तस्वीरें या गिफ्टस मिलेंगे.
फोटो एलबम
आप खुद से एक फोटो एलबम या तस्वीरों का एक कोलाज बना कर पूरे कमरे में सजा सकते है. इसमें आप हर वो तस्वीर डाल सकते है जो आप के लव स्टोरी से रिलेटेड हो, जैसा कि जब पहली बार आप दोनों मिले थे या फिर साथ में जितने भी पल बिताएं हैं उनकी तस्वीरें आप शामिल कर सकते हैं.
पर्सन्लाइज प्लेलिस्ट
अगर आप और आपके पार्टनर गाने सुनने के शौकीन हैं तो ये आइडिया आपके काम का है, इसमें आप अपने तरीके से शब्दों का चयन करके गाने बनवा सकते हैं या फिर वो सारे गाने एक साथ प्लेलिस्ट में बजा सकते हैं जो आप दोनों को पसंद हो.
स्टार गेज़ नाइट
स्टार गेज़ नाइट का मतलब है कि आप अपने पार्टनर को ऐसी जगह ले जा सकते है जहां खुला आसमान हो और रोमांटिक नाइट के वक्त आप आराम से तारों को निहार पाएं और ढेर सारी बातें भी कर पाएं.
इन्पुट- शाम्भवी सिन्हा
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई