यह भी पढ़ें- Mehndi Design: वैलेंटाइन डे पर अपने प्रेमी को करें दीवाना, हाथों पर लगाएं ये शानदार मेहंदी डिजाइन
यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर को भूलकर भी गिफ्ट न करें ये चीजें, रिश्तो मे बढ़ सकती है परेशानियां
बलून का इस्तेमाल
बलून का इस्तेमाल करके एक प्यारा सीन बनाएं. रेड और वाइट बैलून का उपयोग करके आप अपने लिविंग रूम को एक आकर्षक और रोमांटिक माहौल में बदल सकते हैं. लाल रंग प्यार का रंग होता है, इसलिए इस रंग के बैलून का इस्तेमाल करना वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट ऑप्शन होगा.
लाइट्स और कैंडल
वैलेंटाइन डे की सजावट के लिए आप लाइट्स और कैंडल भी जला सकते हैं. यह बहुत रोमांटिक तरीका हो सकता है इस दिन को खास और यादगार बनाने का.
हार्ट शेप चीजें
हार्ट शेप चीजों का उपयोग करके अपने घर को सजाएं. हार्ट शेप की तकिये से आप अपने सोफे को वैलेंटाइन का नया रूप दे सकते हैं. इसके साथ ही हार्ट शेप के डिश जैसे कूकीज, केक भी आप टेबल पर रख सकते हैं.
फोटो फ्रेम लगाएं
वैलेंटाइन डे पर अपनी शादी और प्यार की तस्वीर लगाना एक बहुत ही प्यारा और खूबसूरत तरीका है अपनी यादों को ताजा करने का. आप फोटो फ्रेम को दीवार पर टांग कर एक सुंदर और आकर्षक गैलरी बना सकते हैं जो आपके प्यार की कहानी को बयां करती है.
बनाएं रंगोली
गुलाब की पंखुड़ियों के इस्तेमाल से आप एक छोटा सा रंगोली बनाकर अपने पार्टनर को इम्प्रेस कर सकते हैं. रंगोली के बीच में रेड कैंडल रखना बहुत ही रोमांटिक और खूबसूरत आईडिया हो सकता है.
इनपुट- शुभ्रा लक्ष्मी