2023 में आई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ के बाद आईपीएस मनोज शर्मा और उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी की जोड़ी दुनियाभर में मशहूर हो गई, इनकी प्रेम कहानी ऐसी है कि ये आज के युवाओंं के लिए एक मिसाल है.
मनोज कुमार शर्मा और श्रद्धा जोशी, दोनों के परिवारों की आर्थिक स्थिति में जमीन आसमान का फर्क था, मनोज शर्मा की स्थिति ऐसी थी कि वो मुश्किल से अपना गुजारा कर के दिल्ली में अपनी यूपीएससी की तैयारी के लिए रहते थे.
श्रद्धा जोशी ने आईपीएस मनोज शर्मा से न तो उनकी हैसियत देख कर प्यार किया था और ना ही उनका चेहरा, उन्हें मनोज शर्मा के गुणों से ,उनकी ईमानदारी से और उनके जुनून से प्यार था.
मनोज शर्मा की स्थिति इतनी खराब थी कि उन्हें चाय की दुकान से लेकर आटा चक्की पर काम करना पड़ा था, वो इन कठिनाइयों से जूझकर अपनी तैयारी करते थे और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई.
द लल्लनटाॅप के साथ एक इंटरव्यू के दौरान आईपीएस मनोज कुमार शर्मा ने ये खुलासा किया था कि ”जब मैं दिल्ली में अपनी यूपीएससी की तैयारी कर रहा था तब श्रद्धा भी अपनी पीसीएस के परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आई थी और उसे देखते ही मुझे लगा कि उसमें कुछ खास है जो उसे बाकी लोगों से अलग बनाता है.”
मनोज शर्मा ने ये बताया था कि जब उन्होंने पहली बार श्रद्धा जोशी से अपने दिल की बात कही थी तो उन्हें वो मजाक लगा था, इसके बाद मनोज ने उनसे ये विनती की थी कि वो उनकी दोस्त बनकर रहे, इसपर श्रद्धा ने हां कर दी थी.
मनोज शर्मा ने श्रद्धा के बारे में बताया था कि ”श्रद्धा एक ‘टी लवर’ थी, वो पहाड़ी इलाके की रहने वाली थी और इसीलिए चाय में उसका दिल बस्ता था. इसलिए मैंने उनके लिए चाय बनानी सीखी थी और अक्सर उनके लिए चाय बनाकर उन्हें इंप्रेस करने की कोशिशें करता था.”
वर्तमान में आईपीएस मनोज शर्मा और आईआरएस श्रद्धा जोशी के दो बच्चे हैं, बड़े बेटे का नाम है मानस और छोटी बेटी का नाम है चिया.
मनोज और श्रद्धा के लव स्टोरी में कई बाधाएं थी लेकिन उन सब के बावजूद इन दोनों ने कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा जिसका परिणाम ये था कि दोनों के परिवार उनके रिश्ते के लिए मान गए और ये दोनों शादी के अटूट बंधन में बंध गए.
रिपोर्ट- पुष्पांजलि
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई