प्यार का त्योहार यानि वैलेंटाइन डे (Valentine Day) जल्द ही आने वाला है. कपल्स को पूरे साल वैलेंटाइन वीक का इंतजार रहता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है, जिसमें कुल आठ दिन यानी की 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है, जो प्रोपज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे से समाप्त होती है. प्रेमी जोड़ों के लिए हर दिन बेहद ही खास होता है. तो यहां हम आपको बतायेंगे वैलेंटाइन्स के इतिहास के साथ उसका पूरा शेड्यूल कि किस दिन कौन सा डे मनाया जाता है.
Rose Day- 7 फरवरी
वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है रोज डे. प्यार के पहले दिन की शुरुआत एक खूबसूरत गुलाब से होती है. इस दिन लोग जिन्हें पसंद करते हैं, उसे गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
Propose Day- 8 फरवरी
रोज डे के बाद वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक दूसर् अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस दिन को अपने प्यार का इजहार करने के लिए सबसे खास दिन माना जाता है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो यह दिन आपके लिए बेहद खास है.
Chocolate Day- 9 फरवरी
प्रपोज डे के बाद वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन अपने पार्टनर को चॉकलेट देने का रिवाज होता है. इस दिन कप्लस एक-दूसरे को उनकी पसंद के चॉकलेट गिफ्ट करते हैं.
Teddy Day- 10 फरवरी
वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेड्डी डे के नाम से जाना जाता है. इस दिन प्रेमी/प्रेमिका एक दूसरे को क्यूट और प्यारे से टेडी बियर गिफ्ट करते हैं.
Promise Day- 11 फरवरी
वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे के रुप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से वादा करते हैं कि जीवन भर उनके साथ रहेंगे और जीने-मरने की कसमें भी खाते हैं.
Hug Day- 12 फरवरी
वेलेंटाइन वीक का छठां दिन हग डे के रुप में मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. वैसे तो गले लगाने का कोई दिन नहीं होता लेकिन दिन का नाम ही हग डे है तो गले लगाना तो बनता है.
Kiss Day- 13 फरवरी
वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले किस डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को किस कर अपने प्यार का एहसास कराते हैं.
Valentine Day – 14 फरवरी
वेलेंटाइन वीक का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को कपल्स खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. प्यार करने वालों के लिए 14 फरवरी का दिन बहुत खास होता है.
रिपोर्ट – पुष्पांजलि
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई