Happy Rose Day 2024: हर रंग के गुलाब का अलग-अलग मतलब होता है. अगर आप सोच रहे है की इस रोज डे आपको किस रंग के गुलाब आपके चाहने वाले को देने चाहिए तो इस आर्टिकल में हम आपको हर रंग के गुलाब का मतलब बताने वाले हैं.
पीला गुलाब (Yellow Rose )
पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक होता है. इस रंग के गुलाब को आप किसी ख़ास दोस्त को दे सकते, उन्हें यह बताने के लिए की वह आपके लिए कितने स्पेशल है.
सफ़ेद गुलाब (White Rose)
सफ़ेद गुलाब का मतलब होता है नया प्यार या नए प्यार की शुरुआत. अगर आप किसी को पसंद करते है तो आप उन्हें इस रंग के गुलाब को दे सकते है.
लाल गुलाब (Red Rose)
लाल गुलाब वैलेंटाइन वीक के दौरान सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले गुलाब है. लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है. यह वैलेंटाइन डे के दिन आपके पार्टनर के लिए एक परफेक्ट गिफ्ट है.
गुलाबी गुलाब ( Pink Rose )
इस रंग के गुलाब का मतलब होता है – शुक्रिया. अगर आप अपने चाहने वाले को यह बताना चाहते है कि उन्हें आप अपनी ज़िन्दगी में पाकर कितने खुश और शुक्रगुजार है तो आप उन्हें ये दे सकते है.
नारंगी गुलाब (Orange Rose)
नारंगी गुलाब पैशन को दर्शाता है. अगर आप एक दूसरे के लिए पैशनेट है तो आप इस रंग के गुलाब देकर अपने रिलेशनशिप को एक नया मोड़ दे सकते है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई