Valentine’s Day Gift For Her: अपनी प्रेमिका को देना चाहते हैं सरप्राइज, तो यहां देखें ये यूनिक गिफ्ट आइडियाज

वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और अगर आप ने अब तक अपनी प्रेमिका को क्या गिफ्ट देना है ये तय नहीं किया है तो ये हैं आप के लिए कुछ ऐसे यूनिक आइडियाज जिनसे आप उन्हें इंप्रेस कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | February 8, 2024 3:53 PM
an image

प्यार का सप्ताह यानी वेलेंटाइन डे अब शुरू अब हो चुका है, अगर आप इस वेलेंटाइन वीक में अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को कुछ यूनिक गिफ्ट करना चाह रहे हैं और अब तक ये तय नहीं कर पाए हैं कि आखिर उन्हें क्या दिया जाए, तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनिक आइडियाज जिनसे आप अपनी पार्टनर को बेहद खुश कर सकते हैं.

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स उन चीजों को कहा जाता है जिसमें आप का एक पर्सनल टच हो, आसानी से अगर समझा जाए तो आप को तस्वीर वाली फ्रेम या किसी चीज पर लिखा हुआ आप का नाम. ऐसे गिफ्ट्स सीधा लोगों के दिलों तक उतरते हैं.

ज्वैलरी

गहने ऐसी चीज है जो शायद ही किसी लड़की या औरत को न पसंद हो. तो इस वेलेंटाइन अपनी पार्टनर को कोई सुंदर सा नेकलेस, ब्रेसलेट, रिंग या इयररिंग गिफ्ट करें. ये एक ऐसा तोहफा होगा जो लंबे समय तक आपकी पार्टनर के पास रहेगा.

सेल्फ केयर किट्स

अगर आप लास्ट मिनट तक तय नहीं कर पाए हैं कि आप को अपनी पार्टनर को क्या देना है तो आप के लिए सबसे आसान गिफ्ट है एक सेल्फ केयर किट. आप की गर्लफ्रेंड या वाइफ जो भी स्किनकेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं, उनका एक हैंपर बनाकर आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.

इयरफोन या हेडफोन

अगर आप की प्रेमिका एक म्यूजिक लवर है तो आप उन्हें लेटेस्ट टेक्नलॉजी के इयरफोन या हेडफोन गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसे जब भी वो इनमें म्यूजिक सुनेगी, ये उन्हें आप की याद दिलाएगा.

घड़ी

घड़ी एक बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन है. अगर आप अपनी पार्टनर को एक घड़ी गिफ्ट करते हैं, तो वो उसे अपने जीवन के हर अहम पल में पहन सकती हैं. इससे उन्हें हर पल अपने साथ आप की मौजूदगी महसूस होगी.

हैंडबैग

हैंडबैग एक बेहद ही क्लासी और स्मार्ट गिफ्ट ऑप्शन है और साथ ही ये बड़े काम की चीज है. अपनी पार्टनर को एक क्लासी हैंडबैग दें जिसे वो हर रोज ऑफिस जाते वक्त या कॉलेज जाते वक्त इस्तेमाल कर सके.

परफ्यूम सेट

अपनी पार्टनर को इस वेलेंटाइन उनके पसंद का परफ्यूम गिफ्ट करें, जब भी वो इस परफ्यूम का इस्तेमाल करेंगी, इसकी खुशबू उन्हें आप की याद दिलाएगी.

फूड हैंपर

अपनी पार्टनर के लिए उनके पसंद के स्नैक्स और चॉकलेट को मिलाकर एक खूबसूरत सा हैंपर बनवाएं, ताकि वो जब भी फिल्में देखें या उनकी कुछ अच्छा खाने की इच्छा हो, तो वो इन टेस्टी स्नैक्स और चॉकलेट्स एंजॉय कर सके.

रिपोर्ट- पुष्पांजलि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version