Vanilla Cake Recipe: खास मौके पर बनाएं, बिना अंडे का बेकरी जैसा सॉफ्ट और स्पंजी वनीला केक

Vanilla Cake Recipe: आज हम आपको इस आर्टिकल में बिना अंडे का वनीला केक बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने दोस्त या परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिन पर बनाकर खुश कर सकते हैं.

By Priya Gupta | June 15, 2025 8:36 AM
an image

Vanilla Cake Recipe: साल के हर दिन किसी न किसी का जन्मदिन, एनिवर्सरी या घर पर पार्टी होता है. ऐसे खास मौकों पर अगर आप अपने परिवार या दोस्तों को खुश करना चाहते हैं, तो ये केक घर पर जरूर बनाएं. जी हां, हम बात कर रहे हैं, घर पर आसानी से बिना अंडे का वनीला केक बनाने के बारे में. ये केक अंदर से सॉफ्ट, स्पंजी और मीठा होता है, जो सबको जरूर पसंद आएगा और आपके मेहनत, प्यार को भी महसूस कराएगा. बिना अंडे का वनीला केक बनाना बहुत आसान है. साथ ही, ये खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगता है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर आसानी से वनीला केक बनाने के बारे में.

वनीला केक बनाने की सामग्री 

  • मैदा – 1 कप 
  • चीनी – 2 कप (पिसी हुई)
  • दूध या दही – आधा कप (गुनगुना)
  • मक्खन – आधा कप (पिघला हुआ)
  • बेकिंग पाउडर – 1 चम्मच
  • बेकिंग सोडा – आधा चम्मच
  • वनीला एसेंस – 1 चम्मच
  • नींबू का रस या सिरका – 1 चम्मच
  • नमक – एक चुटकी
  • दूध या क्रीम –3 बड़ा चम्मच 
  • वनीला एक्सट्रैक्ट – 1 चम्मच 

यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बर्थडे हो या पार्टी, बिना झंझट के कुकर में बनाएं सॉफ्ट और फूला-फूला चॉकलेट केक

वनीला केक बनाने की विधि  

नोट – अगर आप केक को ओवन में बना रहे हैं, तो उसे 180°C पर पहले से प्रीहीट करें. 

अगर आप कढ़ाही में बना रहे हैं, तो उसमें नमक डालकर   स्टैंड रखें और ढक्कन लगाकर 10 मिनट धीमी आंच पर प्रीहीट करें. 

  • सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक को डालकर अच्छे से छान लें. 
  • फिर अब दूसरी कटोरी में पिघला हुआ थोड़ा सा मक्खन और पिसी हुई चीनी मिलाकर अच्छी तरह से फेंटें.
  • अब इसमें दूध, वनीला एसेंस और नींबू का रस (या सिरका) डालें और मिलाएं. 
  • इसके बाद अब धीरे-धीरे सूखी सामग्री को इस मिश्रण में मिलाएं और बैटर को स्मूथ बनाएं. 
  • इस बैटर को पहले से ग्रीस किए गए केक टिन में डालें और ऊपर से बंद करें. 
  • इसे ओवन में 30-35 मिनट तक बेक करें या कढ़ाई में बना रहे हैं तो स्टैंड पर टिन रखकर ढक्कन लगाएं और धीमी आंच पर 35-40 मिनट तक पकाएं. 
  • केक अच्छे से पकने के बाद टूथपिक से चेक करें, अच्छा निकले तो आपका केक बनकर तैयार है. 

केक को बटर क्रीम से सजाने के लिए  

  • सबसे पहले क्रीम बनाने के लिए नरम मक्खन को 3-5 मिनट अच्छे से फेंटें, जब तक ये हल्का और क्रीमी न हो जाए. 
  • अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पिसी हुई चीनी डालें और फेंटते रहें. 
  • इसके बाद वेनिला और दूध को मिक्स करके अच्छे से बटरक्रीम बना लें. 
  • अब केक के ऊपर और किनारों पर अच्छे से बटरक्रीम लगाएं, केक के ऊपर आप अपने मन पसंद का चॉकलेट या कलरफुल स्प्रिंकल्स भी डाल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बचपन की यादों को करें ताजा, बिना अंडे के बनाएं टूटी फ्रूटी केक रेसिपी 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version