Vastu Tips : वेलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर को दें ये उपहार, सुख समृद्धि के साथ रिश्ते में बढ़ेगा प्यार

प्यार के महीने की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही वेलेंटाइन डे का आगाज भी हो चुका है, ऐसे में ये हैं आप के लिए कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज जिन्हें वास्तु शास्त्र के हिसाब से शुभ माना गया है. कहा जाता है कि इन चीजों को अपने पार्टनर को गिफ्ट करने से आप का रिश्ता मजबूत होता है और आपस में सुख समृद्धि बनी रहती है.

By Saurabh Poddar | February 6, 2024 12:09 PM
an image

आज का दौर ऐसा है कि अधिकतर लोगों के लिए प्यार सिर्फ एक मजाक बन कर रह गया है, अक्सर देखा जाता है कि लोगों के जीवन रिलेशनशिप मात्र टाइमपास बन कर रह जाते है, ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि रिश्तों ने मजबूती की कमी होती है. लेकिन, क्या आप को पता है कि इन सब का कारण वास्तु शास्त्र भी हो सकता है.

जी हां, अक्सर ऐसा होता है कि जाने अंजाने में आप अपने रिश्ते में ऐसी चीज़ें करते हैं या अपने पार्टनर को ऐसे गिफ्ट दे देते हैं जो वास्तु के हिसाब से अशुभ होते हैं, ऐसे में जानें ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें अपने पार्टनर को गिफ्ट करना वास्तु के हिसाब से शुभ है.

गुलाबी रंग के जो क्रिस्टल होते हैं उन्हें स्टोन ऑफ यूनिवर्सल लव भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इन्हें गिफ्ट करने से आप के जीवन में प्यार बढ़ने के आसार होते हैं. इन क्रिस्टल्स से आप पेंडेंट या ब्रेसलेट बनवा कर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं, ये न केवल सुंदर लगते हैं बल्कि आप को पॉजिटिव एनर्जी का भी अनुभव कराते हैं.

माना जाता है कि लव बर्ड, कबूतर या खरोगोश की मूर्तियां अपने पार्टनर को गिफ्ट करने से आप के रिश्ते में प्यार की ऊर्जा बढ़ती है. आप इन्हें अपने बेडरूम में रख सकते हैं.

श्री कृष्ण और राधा की जोड़ी हिंदू धर्म की सबसे पूजनीय जोड़ियों में से एक है. माना जाता है कि अपने बेडरूम में उनकी तस्वीर या मूर्ति रखने से जोड़ियों में आपसी प्रेम बढ़ता है.

कैंडल्स को जब एसेंशियल ऑयल के साथ जलाया जाए तो आप के रूम के साथ आप का मन भी तरो ताजा हो जाता है. वास्तु के अनुसार लाल, गुलाबी या पेस्टल रंग के कैंडल्स अपने पार्टनर को गिफ्ट करने से रिश्ते में एक पॉजिटिव एनर्जी आती है और लव लाइफ में एक अच्छा बैलेंस बरकरार रहता है.

कहा जाता है कि रोजमेरी जैसे पौधे प्यार, खुशियां और विश्वास का प्रतीक हैं. पौधे उपहार स्वरूप देना एक बेहद ही अच्छा आइडिया है, ये न केवल इको फ्रेंडली रूप से फायदेमंद है बल्कि ये पॉजिटिव एनर्जी का भी स्त्रोत है. वेलेंटाइन पर ऐसे गिफ्ट देने से रिश्तों की डोर मजबूत होती है.

वैलेंटाइन डे के मौके पर लाफिंग बुद्धा एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है. वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा को काफी शुभ माना गया है. कहा जाता है कि इसे रखने से घर में शांति और रिश्तों में मजबूती बनी रहती है.

बैम्बू प्लांट तरक्की और समृद्धि का सूचक होता है. इस वैलेंटाइन आप अपने पार्टनर को बैम्बू प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं. इसे वास्तु शास्त्र के अनुसार काफी शुभ माना गया है.

रिपोर्ट- पुष्पांजलि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version