Vastu Shastra Tips: वास्तु के अनुसार सही दिशा में बनाएं घर,जानिए कौन सी दिशा है शुभ और अशुभ
Vastu Shastra Tips : अगर आप भी अपने घर को वास्तु के अनुसार बनाना चाहते हैं तो जानिए कौन सी दिशा शुभ मानी जाती है और कौन सी दिशा से बचना चाहिए.
By Shinki Singh | February 10, 2025 4:03 PM
Vastu Shastra Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में घर बनाना न केवल आपके घर की सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि यह आपके जीवन को भी सकारात्मक दिशा में ले जा सकता है.घर की सही दिशा का चुनाव न केवल मानसिक शांति और सुख-समृद्धि को प्रभावित करता है बल्कि यह आपके परिवार के स्वास्थ्य, रिश्तों और आर्थिक स्थिति पर भी असर डालता है. अगर आप भी अपने घर को वास्तु के अनुसार बनाना चाहते हैं तो जानिए कौन सी दिशा शुभ मानी जाती है और कौन सी दिशा से बचना चाहिए.
उत्तर दिशा : घर के उत्तर दिशा में धन के देवता स्वामी कुबेर का वास होता है. इसलिए इस दिशा में बाथरूम कभी नहीं बनाना चाहिए. इसके साथ इस दिशा में कचरा भी नहीं रखना चाहिए और साफ सुथरा रखना चाहिए.उत्तर दिशा में पूजा रूम या किचन बनाना शुभ होता है.
दक्षिण दिशा : घर के दक्षिण दिशा में रसोई घर या पूजा घर नहीं बनानी चाहिए. इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम दिशा की और बाथरूम बनाना सबसे शुभ माना जाता है. इसके अलावा आप दक्षिण दिशा में झाड़ू जरूर रखें इससे आपके घर में खुशहाली आती है.
पूर्व दिशा : घर का पूर्व दिशा बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि इसी दिशा से घर में सूर्य की रोशनी आती है. इस दिशा में कभी भी बाथरूम या स्टोर रूम नहीं बनाना चाहिए. इस दिशा में कूड़ा-कचरा भी नहीं रखना चाहिए. पूर्व दिशा में पूजा कक्ष, ध्यान कक्ष या मुख्य द्वार बनाना शुभ माना जाता है.
पश्चिम दिशा : घर के पश्चिम दिशा में रसोई या आग का स्रोत नहीं रखना चाहिए. इस दिशा में पूजा कक्ष या ध्यान कक्ष भी नहीं बनाना चाहिए. इसके बजाय आप इस दिशा में सीढ़ियां बना सकते हैं और पश्चिम दिशा में बैडरूम बनाना भी अच्छा निर्णय हो सकता है.