ऐसा होना चाहिए डेस्क
डेस्क पर काम करते समय आपका चेहरा उत्तर या पूर्व में होना चाहिए, वास्तु के अनुसार इसे शुभ दिशा माना गया है. डेस्क के नुकीले किनारे या कोनों को अपनी ओर न रखें. अपने डेस्क को हमेशा साफ और सुसज्जित तरीके से रखें ताकि आपके कार्यस्थल के चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. अच्छे सपोर्ट और आराम के लिए ऊंची पीठ वाली कुर्सी पर बैठे.
Also read: Vastu Tips: बेडरूम में मनी प्लांट लगाते समय रखें इन बातों का ख्याल, पैसों की तंगी होगी समाप्त
Also read: Vastu Tips: गलत तरीके से बनी सीढ़ियां पैदा करती हैं नकारात्मक प्रभाव,जानें क्या कहता है वास्तु
सही रंग और लाइट का करें चयन
गहरे और आक्रामक रंगों के प्रयोग से बचें, ये तनाव पैदा कर सकते हैं. अपने कार्यस्थल के लिए शांत और आंखों में ठंडक देने वाले रंग चुनें, जैसे- सफेद, हल्का नीला या हल्का हरा. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि आपके ऑफिस में पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी हो.
सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स और वायरिंग
ऑफिस में ऐसी वस्तुएं रखने से बचें जिनमें नकारात्मक यादें या भावनाएं हो. पारिवारिक फोटो या छोटे सजावटी सामान जैसी व्यक्तिगत वस्तुएं रखें जो आपको खुशी और प्रेरणा दें.
रुकावट से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और तारों को सुव्यवस्थित रखें. यह सुनिश्चित करें कि रुकावटों को रोकने के लिए सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अच्छी स्थिति में हो.
Also read: Vastu Tips: भूलकर भी तुलसी के पास ना लगाएं ये पौधे, माना जाता है अशुभ
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.