Vastu Tips: घर का ये कोना बनाता है अमीर, सही चीजें रखते ही मिलती है सफलता और समृद्धि
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर के एक ऐसे कोने का जिक्र किया गया है जिसे सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार घर की इस जगह पर कुछ चीजों को रखने से आपके लिए तरक्की के सभी दरवाजे खुल जाते हैं.
By Saurabh Poddar | July 22, 2025 4:35 PM
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे वास्तु शास्त्र में घर के सबसे शुभ कोने और उसमें रखी जाने वाली चीजों का भी जिक्र मिलता है. कहा जाता है जब आप घर के इस कोने में कुछ चीजों को रखते हैं तो आपके लिए तरक्की के दरवाजे खुलने लगते हैं और देखते ही देखते आप अमीर भी हो जाते हैं. मान्यताएं ऐसी भी है कि घर के इस कोने में जब आप इन शुभ चीजों को रखते हैं तो आपको जीवन में सफलता और समृद्धि भी मिलने लगती है. तो चलिए जानते हैं घर के सबसे शुभ कोने और उसमें रखी जाने वाली चीजों के बारे में विस्तार से.
घर का कौन सा कोना होता है सबसे शुभ
वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो घर का जो ईशान कोण होता है उसे सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. अगर आप ईशान कोण के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो बता दें यह उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा को कहा जाता है. इस दिशा को शुभ मानने के पीछे एक कारण यह भी होता है कि इसी में सभी देवी-देवताओं का वास माना जाता है. घर की यही एक दिशा ऐसी है जहां पर सबसे ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो होता है. आपको इस बात का ख्याल हमेशा रखना है कि घर की यह दिशा हमेशा ही साफ और सुथरी हो. इसमें गंदगी मौजूद न हो.
अब आप जान चुके हैं कि आखिर घर का सबसे शुभ कोना कौन का है लेकिन अब हम आपको यह बताने वाले हैं कि आपको घर के इस कोने में किन चीजों को रखना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार आपको घर के ईशान कोण में पूजा घर बनवा सकते हैं या फिर आप अगर चाहें तो घर की इस दिशा में भगवान की मूर्तियों को भी रख सकते हैं. वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो ईशान कोण में तुलसी का पौधा रखना भी शुभ होता है. इनके अलावा आप अगर चाहें तो यहां पर कलश और शंख भी रख सकते हैं.