यह भी पढ़ें- Vastu Tips: रोज सुबह उठकर जरूर करें ये काम, मिलेगी मनचाही मुराद
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: शादीशुदा महिलाएं जरूर करें ये 4 काम, घर में बनी रहेगी खुशहाली
इन जगहों पर न लगाएं पूर्वजों की तस्वीरे
अपने पूर्वजों की तस्वीरों को भूलकर भी रसोई घर और बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह बहुत अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह घर-परिवार में परेशानी पैदा करने का काम करता है. ऐसा करने से घर में आए दिन कुछ-न-कुछ समस्याएं बनी रहती हैं. इसके अलावा, सीढ़ियों वाले स्थान पर भी तस्वीरों को लगाने से बचना चाहिए.
जीवित लोगों के साथ न लगाए पूर्जवों की तस्वीरे
लोगों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि जीवित लोगों के साथ पूर्वजों की तस्वीर न लगी हो. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इसकी वजह से जीवित लोगों को नकारात्मक प्रभाव से गुजरना पड़ता है. यह भी माना जाता है कि अगर पूर्वजों की तस्वीरों के साथ जीवित सदस्य की फोटो लगाई गई है, तो उसकी आयु कम हो जाती है.
जिस स्थान पर बार-बार लोगों की नजर पड़े
पूर्वजों की तस्वीरों को घर के उस जगह पर नहीं लगाना चाहिए, जहां बार-बार दूसरों की नजर पड़े. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बार-बार पूर्वजों की तस्वीर देखने से मन में निराशा का भाव जन्म होता है. जिसके कारण व्यक्ति का मन अपने काम में नहीं लग पाता है.
घर के बीचो बीच वाले स्थान पर
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि पूर्वजों की तस्वीरों को घर के बीचो बीच वाले स्थान पर भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से लोगों के मान-सम्मान में कमी आती है. उसे कई तरह की हानियों का सामना करना पड़ता है.
इन जगहों पर लगाएं पूर्वजों की तस्वीर
वास्तु शास्त्र में पूर्वजों की तस्वीरों को उचित स्थान पर लगाने के बारे में बताया गया है. जहां लगाना घर और परिवार के लिए बहुत सही होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पूर्वजों की तस्वीरों को हमेशा घर के मुख्य हॉल और बैठक वाले कमरे के पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम की दीवारों पर ही लगाना चाहिए. इन जगहों पर लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इसके अलावा, तस्वीरों को हमेशा साफ-सफाई करते रहना चाहिए. तस्वीरों पर कभी धूल-मिट्टी और जाले नहीं लगने चाहिए.
भी पढ़ें- Vastu Tips: भगवान शिव की तस्वीर इस दिशा में लगाएंगे तो फायदे की जगह होगा नुकसान, जानें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.