Vastu Tips: होली से पहले इन चीजों को घर लाने से बदल जाएगी बुरी से बुरी किस्मत, सुख-समृद्धि के साथ पैसों का लग जाएगा अंबार
Vastu Tips: अगर आप अपने जीवन को सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ चीजों को होली से पहले ही अपने घर पर लाकर रख देना चाहिए.
By Saurabh Poddar | March 3, 2025 7:07 PM
Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन किया जाता है तो इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी उतने ही बुरे हो सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको इस होली से पहले अपने घर जरूर लेकर आना चाहिए. जब आप इन चीजों को अपने घर लाकर रखते हैं तो आपके जीवन से निगेटिव एनर्जी दूर जाती है. केवल यहीं नहीं, इन चीजों को घर लाने पर आपके जीवन में सुख-समृद्धि के साथ ही पैसों का आना भी शुरू हो जाता है. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
तोरण
आपको इस होली अपने घर पर तोरण लेकर आना चाहिए. जब आप इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाते हैं तो ऐसे में आपके घर पर पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है और निगेटिव एनर्जी से छुटकारा भी मिलता है. जब आप इसे अपने घर लेकर आते हैं तो ऐसे में मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हो जाती है जिससे आपको जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
बांस के पौधे को घर पर रखना बेहद ही शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार जब आप अपने घर पर बांस के पौधे को लाकर रखते हैं तो इससे आपके घर पर निगेटिव एनर्जी का वास नहीं होता है. केवल यहीं नहीं, एक बांस का पौधा आपके घर और जीवन में सुख और समृद्धि लेकर भी आता है.
चांदी का सिक्का
अगर आप चाहते हैं कि आपको जीवन में कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े तो ऐसे में आपको होली के दिन अपने घर पर एक चांदी का सिक्का लाकर रख देना चाहिए. इसे रखना बेहद ही शुभ माना जाता है. होली के दिन जब आप पूजा कर लें तो इसके बाद एक लाल या फिर पीले कपड़े में चांदी के सिक्के को तिजोरी में रख देना बेहद ही शुभ माना जाता है.