Vastu Tips: झाड़ू और कूड़े से जुड़ी ये 5 गलतियां बना सकती हैं आपको कंगाल, रूठकर हमेशा के लिए दूर चली जाती है मां लक्ष्मी

Vastu Tips: अगर आप एक सुखी और समृद्ध जीवन की चाह रखते हैं तो ऐसे में आपको घर पर रखे झाड़ू और कूड़े-कचरे से जुड़े नियम पता होने चाहिए. कई बार इनसे जुड़ी गलतियां भी आपके जीवन में आ रही अलग-अलग मुसीबतों का कारण बन सकती है.

By Saurabh Poddar | August 1, 2025 4:31 PM
an image

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी जाने वाली हर चीज का हमारे जीवन, सुख-समृद्धि और आर्थिक स्थिति पर सीधा प्रभाव पड़ता है. इनमें से एक अहम चीज है झाड़ू और घर का कूड़ा-कचरा. झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और इसका सही तरीके से इस्तेमाल घर में बरकत लाने वाला होता है, जबकि गलत दिशा या समय पर झाड़ू लगाने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. इसी तरह, घर में जमा कूड़ा-कचरा निगेटिव एनर्जी को बढ़ाता है और आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है. आज हम आपको बताएंगे झाड़ू और कूड़े से जुड़ी वास्तु की खास बातें, जिनका पालन करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी और सुख-समृद्धि बनी रहती है.

झाड़ू की सही दिशा में रखें

झाड़ू को घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है. यह दिशा स्थिरता और सुख-समृद्धि का प्रतीक है. ध्यान रहे कि झाड़ू को दीवार के सहारे खड़ा न रखें बल्कि उसे जमीन पर सीधा रखें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका

झाड़ू लगाने का सही समय

वास्तु के जानकारों के अनुसार सुबह सूर्योदय के बाद और शाम से पहले झाड़ू लगाना सबसे शुभ समय होता है जबकि, रात में झाड़ू लगाने से घर की बरकत और मां लक्ष्मी की कृपा कम हो जाती है. अगर रात में किसी कारण से सफाई करनी भी पड़े तो झाड़ू से केवल कूड़े को एक जगह इकट्ठा करें और अगले दिन सुबह बाहर फेंक दें.

झाड़ू पर पैर न लगाएं

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इस पर कभी पैर नहीं रखना चाहिए. अगर गलती से ऐसा हो जाए तो झाड़ू को तुरंत उठाकर सम्मानपूर्वक रख दें और भगवान से माफी मांग लें. साथ ही आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप घर पर टूटा-फूटा या फिर घिसा हुआ झाड़ू न रखें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में कांच का अचानक टूटना शुभ या अशुभ? जानें वास्तु शास्त्र में छुपा रहस्य

कूड़ेदान की दिशा और सफाई

वास्तु शास्त्र के अनुसार कूड़ेदान को हमेशा पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इसे घर के मुख्य द्वार या ईशान कोण यानीवा उत्तर-पूर्व दिशा में रखना अशुभ माना जाता है. साथ ही, कूड़ेदान की नियमित तौर पर सफाई करें ताकि उसमें दुर्गंध या निगेटिव एनर्जी न फैले. कूड़ेदान को ढक्कन से बंद करके रखें, खुला कूड़ेदान वास्तु दोष उत्पन्न करता है.

घर में कूड़ा-कचरा जमा न होने दें

घर पर पड़ा कूड़ा-कचरा निगेटिव एनर्जी का सबसे बड़ा स्रोत होता है. इसलिए घर में कहीं भी कूड़ा जमा न होने दें. रोजाना सुबह-शाम कूड़े को बाहर फेंकना चाहिए. खासकर किचन और मुख्य द्वार के पास कचरा बिलकुल भी न रखें.

झाड़ू और कचरे से जुड़े कुछ खास नियम

वास्तु शाश्त्र के अनुसार शनिवार को नया झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. वहीं, अगर आप निगेटिव एनर्जी को खत्म करना चाहते हैं तो कूड़ेदान या फिर डस्टबिन में नींबू या फिर कपूर डालने से आपको फायदा हो सकता है. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि घर के आंगन या मुख्य द्वार पर कभी कूड़ा न फैलने दें, यह लक्ष्मी के आगमन में बाधा डालता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में इन चीजों को रखने वाला हो जाता है बर्बाद, दरिद्रता और परेशानियों के बीच बिताता है जीवन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version