Vastu Tips: शनिवार को इन जगहों पर दीपक जलाने से पूरी होगी हर मनोकामना, जीवन में होगा सुख-समृद्धि का वास

Vastu Tips: अगर आपकी मनोकामनाएं पूरी नहीं हो रही है तो ऐसे में आपको शनिवार के दिन इन तीन जगहों पर दीया जलाना चाहिए. इन जगहों पर जब आप दिया जलाते हैं तो आपकी सभी इच्छाएं एक-एक करके पूरी होने लगती है.

By Saurabh Poddar | March 10, 2025 7:24 PM
an image

Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन किया जाता है तो इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी उतने ही बुरे हो सकते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिनकी इच्छाएं पूरी नहीं हो रही हैं या फिर उनके कोई काम अटके पड़े हुए हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको तीन ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां पर अगर आप हर शनिवार दीपक जलाते हैं तो ऐसे में आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है. केवल यहीं नहीं, इन जगहों पर दीपक जलाने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का भी वास होता है.

शनि मंदिर में

मान्यताओं के अनुसार आपको शनिवार के दिन सूर्य के ढलने के बाद शनि मंदिर में जाकर एक दीपक जलाना चाहिए. जब आप शनि मंदिर में एक सरसों के तेल का दीपक जलाते हैं तो इससे आपको काफी शुभ परिणाम की प्राप्त होते है. केवल यहीं नहीं, शनिवार के दिन मंदिर में दीपक जलाने से आपको साढ़ेसाती और इसके बुरे प्रभावों को कम करने में भी मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें: Astro Tips: पैसों से भर जाएगी तिजोरी और वास्तु दोषों से भी मिलेगा छुटकारा, घर पर इतने मोर के पंखों को रखने से आपको होगा फायदा

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें

मुख्य द्वार

शनिवार के दिन आपको अपने घर के मुख्य द्वार के बायीं तरफ एक दीपक जलाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. यह छोटा सा उपाय आपके घर और जीवन को धन और धान्य से भर देता है.

हनुमान मंदिर

शनिवार के दिन आपको किसी हनुमान मंदिर में जाकर एक दीपक जला देना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो इससे हनुमान भगवान खुश हो जाते हैं. जब ऐसा होता है तो आपकी सभी इच्छाएं पूरी होने लगती है और साथ ही अटके हुए काम भी बनने लगते हैं.

पीपल और शमी के पेड़

शनिवार के दिन अगर आप चाहें तो पीपल और शमी के पेड़ के नीच भी दीपक जला सकते हैं. ऐसा करना बेहद ही शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार जब आप इन जगहों पर शनिवार के दिन दीपक जलाते हैं तो आपके जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या आपको दरवाजे के पीछे टांगने चाहिए कपड़े? क्या होता है जब आप करते हैं ऐसा?

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version