Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें ये काम, घर में बढ़ेगा कलेश और अशांति

Vastu Tips: हिंदू धर्म में सूर्य को देवता माना जाता है. मान्यता है कि इन्हें रोजाना जल चढ़ाने और पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सनातन धर्म में भी वास्तु शास्त्र का महत्व बताया गया है. घर बनाने से लेकर उसके निर्माण और सजावट तक वास्तु का ध्यान रखा जाता है.

By Bimla Kumari | June 29, 2023 9:21 PM
an image

Vastu Tips: हिंदू धर्म में सूर्य को देवता माना जाता है. मान्यता है कि इन्हें रोजाना जल चढ़ाने और पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सनातन धर्म में भी वास्तु शास्त्र का महत्व बताया गया है. घर बनाने से लेकर उसके निर्माण और सजावट तक वास्तु का ध्यान रखा जाता है. सूर्योदय और सूर्यास्त को लेकर भी वास्तु में बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है. हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद कुछ काम करना वर्जित माना गया है. इन्हें नजरअंदाज करने से कई परेशानियां हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि सूर्यास्त के बाद कौन से काम नहीं करने चाहिए.

1. शाम के समय न सोएं

सूर्यास्त के समय या सूर्यास्त के तुरंत बाद सोना अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम के समय सोना नहीं चाहिए. मान्यताओं के अनुसार जिस घर में लोग शाम के समय सोते हैं वहां देवी लक्ष्मी निवास नहीं करती हैं. उस घर में एक समस्या है.

2. तुलसी को न चढ़ाएं जल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के बाद यानी शाम के समय तुलसी को न तो जल चढ़ाना चाहिए और न ही तुलसी के पत्ते तोड़ने चाहिए. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी घर से चली जाती हैं. इसे अशुभ माना जाता है.

3. पैसों का लेन-देन न करें

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सूर्यास्त के बाद भी किसी से पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में क्लेश रहता है.

4. झाड़ू न लगाएं

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. शाम के समय झाड़ू लगाने से धन की हानि होती है. शाम के समय घर से बाहर कूड़ा-कचरा नहीं फेंकना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी बहुत नाराज हो जाती हैं. इससे घर में तनाव रहता है.

5. भूलकर भी न करें इस चीज का दान

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार शाम के समय नमक, हल्दी, दूध, दही और खट्टी चीजों का दान नहीं करना चाहिए. इससे घर में धन की कमी हो जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version