झाड़ू
अगर आप रात के समय अपने कमरे में झाड़ू रखते हैं तो इससे पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ सकती है और मनमुटाव भी बढ़ सकता है. हिन्दू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. अगर आप इसे रात के समय कमरे में रखते हैं तो इससे घर की तरक्की चली जाती है. केवल यहीं नहीं, परिवार में प्यार भी खत्म हो जाता है.
Also Read: Vastu Tips : घर के बाहर नजरबट्टू लटकाने से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो हो सकता है अपशकुन
Also Read: Vastu Tips: न्यू बोर्न बेबी के लिए ऐसे डिजाइन करें रूम, नेगेटिविटी रहेगी दूर
Also Read: Vastu Tips: दुकान में नहीं आ रहे ग्राहक? आज ही अपनाएं वास्तु से जुड़े ये टिप्स
जूते और चप्पल
वास्तु शास्त्र की अगर मानें तो आपको अपने कमरे में कभी भी गंदे जूतों और चप्पलों को नहीं खोलना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो घर की शांति चली जाती है. निगेटिव एनर्जी का भी प्रवाह होने लगता है. कई बार परिवार के सदस्यों को अत्यधिक तनाव का भी सामना करना पड़ता है.
गंदे बर्तन
कई बार हम चाय, कॉफी या फिर कुछ खाकर बर्तनों को कमरे में ही छोड़ देते हैं. ऐसे में आपके जीवन में निगेटिव एनर्जी का प्रभाव बढ़ने लगता है. कई बार ऐसा होने कि वजह से पैसों की तंगी का भी सामना करना पड़ता है. किसी भी चीज को पाने के लिए अब आपको ज्यादा मेहनत करना पड़ सकता है.
Also Read: Vastu Tips: वैवाहिक जीवन में रहेगी खुशहाली, अपनाएं वास्तु से जुड़े ये नियम
Disclaimer: ये टिप्स पुरानी मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.