घर पर न रखें पुरानी जंग लगी चीजें
अक्सर घर पर पड़े पुराने लोहे की चीजों में जंग लग जाती है. माना जाता है कि अगर लोहे की चीजों में जंग लग जाए तो वह अपनी पॉजिटिव एनर्जी को देती है. इसमें पूरी तरह से नेगेटिव एनर्जी का वास हो जाता है. अगर आप जंग लगे लोहे को घर में रखते हैं तो नेगेटिव एनर्जी आपके घर पर प्रवेश कर सकती है. अगर आप जंग लगी चीजों को घर पर रखते हैं तो ऐसे में आप जीवन में ठहराव आ सकता है. केवल यहीं नहीं, सफलता में भी रुकावट आती है और आर्थिक नुकसान होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है.
Also Read: Vastu Tips: घर में रखें ये जानवर, कभी नहीं रुकेगी बरक्कत
घर पर न रखें बंद पड़ी घड़ी
अगर आप अपने घर में बंद पड़ी घड़ी रखते हैं तो आपको भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए। इसे गतिहीनता का प्रतीक भी माना जाता है. शास्त्रों की अगर माने तो बंद पड़ी घड़ी नेगेटिविटी को आपके जीवन में ला सकती है. केवल यहीं नहीं, बंद घड़ी आर्थिक नुकसान का भी कारण बन सकती है.अगर आप घर पर बंद घड़ी रखते हैं तो यह स्ट्रेस, चिंता और नेगेटिव सोच को बढ़ावा दे सकती है.
अंधेरे में पीतल के बर्तन
कई बार हम घर में मौजूद पीतल के बर्तनों को किसी स्टोर रूम में या फिर अंधेरे जगह पर रख देते हैं. शास्त्रों के अनुसार अगर आप ऐसा करते हैं तो उनमें शनि का वास् हो जाता है. ऐसा होने की वजह से आपके जीवन में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं. माना जाता है कि पीतल बृहस्पती ग्रह से जुड़ा हुआ है जिस वजह से अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका बृहस्पति कमजोर हो जाता है. अगर ऐसा हो तो आपके जीवन में नेगेटिव असर पड़ता है.
Also Read: Vastu Tips: घर में किस जगह आपको लगाना चाहिए आईना? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र