घर पर किस दिशा में लगानी चाहिए घड़ी?
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने घर पर घड़ी को उत्तर दिशा में लगवाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके पैसों और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. जब आप घर या फिर ऑफिस में इस दिशा में घड़ी लगाते हैं तो आपको काफी पॉजिटिव परिणाम देखने को मिलते हैं. इसके अलावा आप अगर चाहें तो अपने घर पर पूर्व दिशा में भी घड़ी को स्थापित कर सकते हैं. इस दिशा में घड़ी स्थापित करने से आपको ज्ञान और सफलता की प्राप्ति होती है. इसके अलावा आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है और साथ ही पढ़ाई में भी मन लगता है. जानकारों के अनुसार अगर आप इन दो दिशाओं में घड़ी नहीं लगा पा रहे हैं तो आपको पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए. इस दिशा में घड़ी लगाने से आपके जीवन में बैलेंस बना हुआ रहता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करने वाला हो जाता है बर्बाद, कई तरह की मुसीबतों का टूट पड़ता है पहाड़
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें
किस दिशा में भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए घड़ी?
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको गलती से भी दक्षिण दिशा की तरफ घड़ी नहीं लगानी चाहिए. इसे यमराज की दिशा बताया गया है. अगर आप इस दिशा में घड़ी लगाते हैं तो आपके जीवन में कई तरह की रुकावटों का आना शुरू हो जाता है. इसके अलावा आपका तनाव बढ़ता है और आप सही फैसले लेने से भी चौक जाते हैं. कई बार इस दिशा में घड़ी लगाने की वजह से आपको सेहत से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं.
बेडरूम में घड़ी लगाते समय किन बातों का रखना चाहिए ख्याल?
अगर आप अपने बेडरूम में घड़ी लगाने जा रहे हैं तो आपको इसे हमेशा ही उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए की यह घड़ी पलंग के ठीक सामने या फिर सिर के पीछे नहीं रखना चाहिए. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आपने जहां पर घड़ी रखी है उसके ठीक सामने कोई आईना न हो और घड़ी का जो आकार हो वह गोल या फिर अष्टकोणीय हो. इसके अलावा जब आप एक घड़ी का चुनाव कर रहे हो तो यह भी ध्यान में रखें कि वह सफेद, हरा या फिर नीले रंग का हो.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न करें टीवी रखने की गलती, खिंची चली आती है परेशानियां
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.