टूटे हुए बाल बाथरूम में न छोड़ें
अक्सर महिलाएं जब नहाती है तो उनके टूटे हुए बाल पूरे बाथरूम में बिखरे हुए रहते जिन्हें वे वैसे हे भूलकर चली जाती हैं. बता दें वास्तु शास्त्र में ऐसा करने को काफी गलत बताया गया है. कहा जाता है अगर आप ऐसा करते हैं तो शनि देव और मंगल आपसे नाराज हो जाते हैं. ऐसा होने से बुरा प्रभाव पड़ता है. अगर आप आये दिन इस गलती को दोहराते हैं तो घर में नेगेटिव एनर्जी का वास होता है. जब भी आप नहा कर निकले तो उससे पहले टूटे हुए बालों को बाथरूम से हटा दें.
Also Read: Vastu Tips: रसोई में भूलकर भी न गिरने दें ये चीजें, माना जाता है अशुभ
Also Read: Vastu Tips: तोहफे में भूलकर भी न दें ये चीजें, होगा भारी नुकसान
Also Read: Vastu Tips: वैवाहिक जीवन में चाहते हैं सुख-शांति? अपनाएं वास्तु से जुड़े ये टिप्स
बाथरूम को न छोड़ें गंदा
अक्सर हम यह देखते हैं कि नहाने के बाद लोग बाथरूम को गंदा ही छोड़ देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा करना कितना गलत साबित हो सकता है. वास्तु शास्त्र की अगर माने तो ऐसा करने की वजह से राहु और केतु ऐसा करने वालों से नाराज हो जाते हैं. केवल यहीं नहीं, जो लोग ऐसा करते हैं उनके जीवन में धन से जुड़ी समस्याएं भी होने लगती हैं.
खाली बाल्टी बाथरूम में न छोड़ें
अगर आप नहाने के बाद खाली बाल्टी या फिर पानी से आधी भरी बाल्टी बाथरूम में छोड़ देते हैं तो आपको ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने वाले लोगों को दरिद्रता और कंगाली का सामना करना पड़ता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो नहाने के बाद बाल्टी में पानी भरकर रख दें या फिर उसे उल्टा करके रख दें.
Also Read: Vastu Tips: घर से आज ही हटाएं ये चीजें, दूर होगी दरिद्रता