Vastu Tips : रात में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएंगे बर्बाद
Vastu Tips : आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको रात में बिलकुल नहीं करना चाहिए.
By Shinki Singh | February 5, 2025 1:34 PM
Vastu Tips : क्या आप जानते है कई बार हम जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां करते हैं जिसके कारण हमारे घर में लक्ष्मी का आगमन रुक जाता है.शास्त्रों के अनुसार इन गलतियों के कारण आपको नुकसान का सामना करना पड़ जाता है. रात के समय कीचन की सफाई के साथ ही कई काम है जो सही से ना किया जाये तो घर में नकरात्मक शक्तियों का असर दिखने लगता है.आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको रात में बिलकुल नहीं करना चाहिए.
जूठा बर्तन न छोड़ें : रात में जूठे बर्तन छोड़ने से घर में राहु-केतु का अशुभ प्रभाव पड़ता है और इससे कंगाली आ सकती है. इस कारण घर के किसी भी कार्य में बरकत नहीं होती और धन की कमी हो जाती है. इसलिए रात में जूठे बर्तन साफ करके ही छोड़ने चाहिए.
चूल्हा गंदा न छोड़ें : रात को गंदा चूल्हा छोड़ना बहुत अशुभ माना जाता है. इससे मां अन्नपूर्णा देवी नाराज हो सकती हैं और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है. इसलिए खाना बनाने के बाद चूल्हे को अच्छे से साफ करके ही छोड़ना चाहिए और चूल्हे पर किसी भी प्रकार का बर्तन नहीं रखना चाहिए.
झाड़ू न लगाएं : शाम के समय झाड़ू लगाने से बचना चाहिए क्योंकि यह घर की समृद्धि को कम कर सकता है. प्राचीन पौराणिक कथाओं के अनुसार रात में झाड़ू का उपयोग करने से लक्ष्मी मां अप्रसन्न हो सकती हैं जिससे घर में धन और समृद्धि की कमी हो सकती है.
खाना जरूर रखें : रात में रसोई में थोड़ा खाना किसी बर्तन में ढककर छोड़ देना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि रात में देवी-देवता भ्रमण करते हैं और उनके लिए खाना होना चाहिए. इससे घर की परेशानियां दूर होती हैं और धन में वृद्धि होती है.