यह भी पढ़ें- Vastu Tips: इस दिशा में लगाएं हैं मां लक्ष्मी की तस्वीर, तो घर में छाई कंगाली नहीं होगी दूर
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: इन चीजों को संभालकर रखें सुहागिन महिलाएं, किसी के साथ न करें शेयर
मंदिर में रखे पात्र
हर घर में एक मंदिर होता है. यह घर की सबसे पवित्र जगह मानी जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में पानी का बर्तन कभी खाली नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. अगर मंदिर के पात्र खाली रहेंगे, तो घर की सुख-समृद्धि चली जाती है. ऐसे में पानी के पात्र में जल जरूर रखें. इसके अलावा, पात्र में कुछ बूंदे गंगाजल और तुलसी की पत्तियां भी रख सकती हैं.
अनाज के बर्तन
अनाज को अन्नपूर्णा देवी का आशीर्वाद माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई घर में रखे अनाज के पात्र हमेशा भरे हुए रहना चाहिए. इससे घर की सुख-समृद्धि बनी रहती है. ऐसे हमें कोशिश करनी चाहिए कि रसोई घर में रखे बर्तन या पात्र कभी खाली न रहें.
बाथरूम में रखी बाल्टी
अक्सर लोग नहाते समय बाथरूम में रखी बाल्टी को खाली ही छोड़कर चले जाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा खिंची चली आती है. यह घर में कई समस्याओं को पैदा करने का काम करता है. ऐसे में नहाकर बाल्टी में थोड़ा बहुत पानी जरूर भर कर रखें.
पर्स और तिजोरी
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पर्स और तिजोरी को कभी खाली नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. जिस घर की तिजोरी और जिन लोगों के पर्स खाली रहते हैं, यानी उनमें धन नहीं रहता है, तो उन लोगों के प्रति माता लक्ष्मी क्रोधित हो जाती हैं. ऐसे में माता क्रोधित न हों, इसके लिए पर्स और तिजोरी में कुछ-न-कुछ पैसे जरूर रख दें.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: नहाने के बाद महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, घट जाती है पति की उम्र, बिगड़ जाएगी आर्थिक स्थिति
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.