Vastu Tips for Business: वास्तु के ये नियम बिजनेस में दिलाएंगे आपको सफलता, एक बार ट्राई कर बदलें अपनी किस्मत

Vastu Tips for Business: अगर आप अपने बिजनेस को आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं तो वास्तु के ये उपाय आपके लिए काफी काम के होने वाले हैं. चलिए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Saurabh Poddar | June 26, 2025 9:02 PM
an image

Vastu Tips for Business: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे वास्तु शास्त्र में बिजनेस में सफलता पाने को लेकर भी कुछ नियम बताये गए है. मान्यता है कि जब भी कोई व्यक्ति इन नियमों का सही से और सच्चे दिल से पालन करता है तो उसका बिजनेस देखते ही देखते आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगता है और वह इंसान भी काफी तेजी से तरक्की करने लग जाता है. तो चलिए वास्तु शास्त्र में बताए गए इन नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

व्यापार वृद्धि यंत्र का इस्तेमाल

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप व्यापार में तरक्की करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको व्यापार वृद्धि यंत्र का इस्तेमाल करना चाहिए. जब आप इन यंत्रों की पूजा करते हैं तो इसके जो परिणाम होते हैं वे काफी ज्यादा शुभ होते हैं. आपको सिर्फ इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप इस यंत्र को किसी शुभ मुहूर्त पर स्थापित करें.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को सोते समय क्यों आपको तकिये के नीचे रखना चाहिए नमक? फायदे जान उड़ जाएंगे आपके होश

ये भी पढ़ें:  Vastu Tips: घर पर इन चीजों को खुला रखने वाला बनता है गरीबी और दरिद्रता का शिकार, समय रहते जरूर जान लें

उत्तर दिशा का रखें खास ख्याल

मान्यताओं के अनुसार जो उत्तर दिशा होता है उसे हमेशा से ही कुबेर की दिशा माना जाता है. अगर आप बिजनेस में तरक्की करना चाहते हैं तो आपकी इस दिशा में एक हरे तोते या फिर हरियाली की खूबसूरत तस्वीर लगानी चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको बिजनेस से जुड़े फैसले लेने में आसानी होती है.

तिजोरी की दिशा का रखें ख्याल

अगर आप अपने ऑफिस या फिर शॉप में तिजोरी या फिर कैश काउंटर को स्थापित करने जा रहे हैं तो ऐसे में आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप इसे उत्तर दिशा में रखें वहीं, मुख्य दरवाजा उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व या फिर उत्तर दिशा में होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: बारिश के पानी का इस तरह इस्तेमाल जीवन में कभी नहीं होने देगा पैसों की कमी, आप भी जान लें रहस्य

बैठने की दिशा का रखें ख्याल

अगर यह बिजनेस आपका है और आप इसके मालिक हैं तो ऐसे में आपकी बैठने की दिशा उत्तर की तरफ होनी चाहिए और वहीं, आपका कमरा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. आपको उस बात का भी खास ख्याल रखना चाहिए कि आपके पीछे जो दीवार है वह काफी ठोस और मजबूत हो.

धातु का कछुआ रखना शुभ

बिजनेस में तरक्की करने के लिए यह भी जरूरी हो जाता है कि आप बिजनेस वाली जगह पर एक धातु का कछुआ जरूर स्थापित करें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको बिजनेस में सफलता मिलने के साथ ही पैसों का आना भी शुरू हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: बर्बादी की राह पर निकल पड़ता है इन जगहों पर बैठकर भोजन करने वाला, कहीं आप भी तो नहीं?

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version