तिजोरी की दिशा का रखें विशेष ध्यान
वास्तु के अनुसार घर या दफ्तर में तिजोरी को हमेशा दक्षिण दिशा की दीवार से सटाकर रखें और तिजोरी के दरवाजे उत्तर दिशा की ओर से खोलें. ऐसा करने से धन का प्रवाह बना रहता है और पैसों की किल्लत नहीं होती. लेकिन बिजनेस में कितना भी घाटा क्यों न हो रहा हो तिजोरी में थोड़ा बहुत पैसा जरूर रखें.
Also Read: शादी से पहले जान लें जरूरी बातें! पैरेंट्स बनने के सपने पर ग्रहण लगा देगी महिलाओं और पुरुषों की ये गलतियां
तुलसी और मनी प्लांट लगाएं
घर के मुख्य द्वार के पास तुलसी का पौधा लगाएं और दफ्तर या दुकान में मनी प्लांट रखें. ये पौधे सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं और नकारात्मकता को दूर करते हैं. साथ ही मनी प्लांट को पूर्व दिशा में रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह आर्थिक विकास में सहायक होता है.
मुख्य द्वार को रखें साफ सुथरा
घर और ऑफिस का मुख्य द्वार हमेशा साफ-सुथरा और बाधा रहित होना चाहिए. टूटा हुआ दरवाजा, खराब कुंडी या गंदगी बिजनेस में रुकावट लाती है. दरवाजे पर शुभ चिन्ह जैसे स्वास्तिक या ॐ का निशान लगाना भी लाभकारी होता है.
नित्य दीपक जलाएं
घर और बिजनेस के दफ्तर या दुकान में रोजाना शाम के समय मुख्य द्वार और पूजन स्थल पर दीपक जलाना चाहिए. इससे नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और व्यापार में लाभ होता है.
इन बातों का रखें ध्यान
- तिजोरी या अलमारी के ऊपर कबाड़ या भारी सामान न रखें. इससे धन की रुकावट होती है.
- बिजनेस में घाटा हो रहा है तो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- घर के उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) को साफ और हल्का रखें. यहां गंदगी या भारी सामान न जमा होने दें.
- व्यवसायिक स्थान पर काली मिर्च के 7 दाने लाल कपड़े में बांधकर दुकान या ऑफिस की पूर्व दिशा में रखें. यह उपाय भी बिजनेस में लाभ दिलाने वाला माना गया है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Also Read: Osho Quotes: इन लोगों को भूलकर भी न पहुंचाएं दुख, नहीं तो मौत से भी बदतर हो जाएगी जिंदगी