संतान के लिए तरस रहे हैं? आजमाएं 7 वास्तु उपाय, जल्दी ही घर में गूंजेगी किलकारी

Vastu Tips: अगर शादी के कई साल बाद भी संतान सुख नहीं मिल रहा है और मेडिकल रिपोर्ट भी सामान्य है, तो इन सरल वास्तु उपायों को अपनाएं. सही दिशा, मंत्र जाप और नियमों के पालन से संतान प्राप्ति का योग बन सकता है.

By Sameer Oraon | June 4, 2025 10:08 PM
an image

Vastu Tips: काफी प्रयास के बाद भी आज भी कई दंपत्ति संतान सुख का लाभ नहीं ले पाए हैं, जबकि उनकी शादी के कई साल गुजर चुके हैं. ऐसे लोग जब डॉक्टर के पास भी जाते हैं तो मेडिकल जांच में कोई बड़ी समस्या निकलकर सामने नहीं आती. इस स्थिति में उनके पास आध्यात्मिक और वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन के सिवाय दूसरा कोई विकल्प नहीं बचता है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गये हैं जो संतान प्राप्ति में भी अहम भूमिका निभा सकता है. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ आसान उपाय बताने वाले जिससे लोग संतान सुख की प्राप्ति कर सकते हैं.

Also Read: ऑफिस रोमांस में गोता लगाने से पहले जान लें ये 7 बातें, वरना चौपट हो जाएगा करियर

वास्तु शास्त्र में संतान सुख के लिए करें ये उपाय

दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें मास्टर बेडरूम

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि, दंपत्ति का शयनकक्ष यदि दक्षिण-पश्चिम दिशा में हो तो यह संतान प्राप्ति और दांपत्य जीवन की स्थिरता के लिए शुभ होता है. इससे रिश्तों में सामंजस्य बढ़ता है और मानसिक शांति बनी रहती है.

उत्तर-पूर्व दिशा रखें साफ और हल्का

ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) को वास्तु में सबसे पवित्र माना गया है. यह दिशा जितनी साफ, हल्की और खुलेपन वाली होगी, उतनी ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. इस स्थान पर भारी सामान, जूते-चप्पल, कबाड़ रखना संतान प्राप्ति के सुख में बाधा डाल सकता है.

पुत्र प्राप्ति यंत्र या संतान गोपाल मंत्र का करें जाप

घर में संतान गोपाल यंत्र की स्थापना करके नियमित रूप से इसकी पूजा की जाए तो यह शुभ फल देता है. इसके साथ ही संतान गोपाल मंत्र- “ॐ श्रीं ह्रीं लक्ष्मी नारायणाभ्यां नमः” या “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” का रोजाना 108 बार जाप करें.

तुलसी का पौधा रखें उत्तर या पूर्व दिशा में

तुलसी का पौधा न केवल औषधीय गुणों से भरपूर होता है बल्कि यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी खत्म करता है. संतान सुख के लिए इसे उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना गया है.

हर शुक्रवार को कन्या को खिलाएं भोजन

शुक्रवार के दिन किसी छोटी कन्या को भोजन कराने और उसे मीठा खिलाने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है. यह उपाय संतान की बाधा को दूर करने में भी कारगर माना गया है.

संतान गोपाल कृष्ण की तस्वीर या मूर्ति रखें

घर के पूजन स्थल या बेडरूम में बाल गोपाल (बच्चे रूपी श्रीकृष्ण) की तस्वीर या मूर्ति रखने से संतान प्राप्ति में मदद मिलती है. रोजाना उनका पूजन करें और गाय को रोटी देना शुरू करें.

पलंग की पोजिशन सही रखें

वास्तु के अनुसार, बेड को दीवार से बिल्कुल सटा कर न रखें. चारों ओर से थोड़ी जगह रखें ताकि ऊर्जा का संचार हो सके. पलंग के नीचे कोई भी सामान स्टोर न करें.

सावधानी बरतना भी जरूरी

  • किचन और टॉयलेट एक ही दिशा में या पास-पास न हों.
  • पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में पूजा स्थान न बनाएं.
  • घर के मुख्य दरवाजे पर किसी भी प्रकार की रुकावट (कूड़ेदान, जूते) न रखें.
  • क्रैक या टूटे हुए फर्नीचर का प्रयोग न करें, यह रिश्तों में दरार ला सकता है.

Also Read: Vastu Tips: दूसरों के हाथों में इन चीजों को रखने वाला हो जाता है दरिद्रता और गरीबी का शिकार, किस्मत भी छोड़ देती है साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version