क्या है क्रासुला का पौधा?
क्रासुला एक सदाबहार और मांसल पत्तियों वाला छोटा पौधा होता है, जिसे “जेड प्लांट” या “मनी ट्री” भी कहा जाता है. यह पौधा चीन और अफ्रीका जैसे देशों में धन, सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. वास्तु और फेंग शुई दोनों में इसका विशेष स्थान है.
Also Read: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
किस दिशा में लगाएं क्रासुला का पौधा?
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्रासुला के पौधे को उत्तर-पूर्व (North-East) या दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा में लगाना बेहद शुभ माना गया है.
- इसे घर के मंदिर या लिविंग रूम के उत्तर दिशा के कोने में रखना चाहिए. यह सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के साथ साथ मानसिक शांति देता है.
- वास्तु में दक्षिण-पूर्व दिशा को धन की दिशा कहा गया है. इसे मुख्य द्वार के पास या ड्रॉइंग रूम में रखा जाए तो यह पैसों का आगमन बढ़ता है और बिजनेस में ग्रोथ लाता है.
कब लगाएं क्रासुला का पौधा?
- गुरुवार या शुक्रवार के दिन क्रासुला का पौधा लगाना या खरीदना शुभ माना जाता है.
- इसे लगाते समय मन में समृद्धि और धनवृद्धि की प्रार्थना करें.
- पौधे को साफ-सुथरे गमले में रखें और नियमित रूप से पानी दें. लेकिन ध्यान रहें कि इसे ज्यादा नहीं दें.
इन बातों का रखें ख्याल
- सूखा या मुरझाया हुआ क्रासुला का पौधा दुर्भाग्य का संकेत बन सकता है, इसलिए पौधे को स्वस्थ रखें.
- इसे शौचालय या बाथरूम के पास रखने से बचें.
- पौधे के आसपास गंदगी न हो, अन्यथा इसका नकारात्मक प्रभाव हो सकता है.
क्यों कहते हैं “नोटों की होगी बारिश”?
वास्तु मान्यता के अनुसार, क्रासुला का पौधा धन खींचने की अद्भुत शक्ति रखता है. मान्यता है कि जिस घर या दुकान में यह पौधा सही दिशा और विधि से रखा जाता है, वहां पैसों की किल्लत नहीं होती और आय के नए स्रोत बनते हैं.
Also Read: गहरी नींद के साथ चाहिए लंबी उम्र और सुख शांति तो सोते वक्त करें ये 5 काम, जिंदगी में आएगी बरकत