Vastu Tips: पूजा के बाद जली हुई बातियों का क्या करें?

पूजा के बाद दीपक की जली हुई बातियों को कूड़ेदान में न फेंकें. जानिए कैसे इनका सही उपयोग करने से जीवन में आती है सकारात्मक ऊर्जा और शुभ फल.

By Pratishtha Pawar | June 22, 2025 8:53 AM
an image

Vastu Tips: हर रोज पूजा के बाद दीपक में बची हुई जली हुई बातियों को अधिकतर लोग व्यर्थ समझकर फेंक देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र और धर्मशास्त्र के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना जाता है. दरअसल, इन जली हुई बातियों में एक विशेष प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा होती है, जिसे सही तरीके से उपयोग में लाने पर यह जीवन में सुख-समृद्धि और कार्य सिद्धि दिला सकती हैं.

Vastu tips for Diya Batti: पूजा के बाद जली हुई बातियों का क्या करना चाहिए?

10 दिन तक एकत्र करें बातियां

पूजा में इस्तेमाल हुई दीपक की बातियों को आप 10 दिन तक एक साफ़ डिब्बे या पात्र में एकत्र करें. ध्यान रखें कि ये सूखी और साफ़ जगह पर रखें ताकि इनमें ऊर्जा बनी रहे.

11वें दिन करें विशेष उपाय

11वें दिन सभी एकत्रित बातियों को एक मिट्टी के दीये में रखें. उसमें थोड़ा सा कपूर और 4 लौंग डालें और दीया जलाएं. इस जलते हुए दीये को पूरे घर में घुमाएं ताकि सकारात्मक ऊर्जा हर कोने में फैल जाए. फिर इस दीये को छत पर किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें.

Pooja Ke Baad Jali Baatiyon ka Kya Karein: राख का करें यह उपयोग

  • अगले दिन दीये की राख को एकत्र करें और उसमें से थोड़ी सी राख हमेशा अपने पास रखें.
  • जब भी आप कोई महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाएं, उस राख से तिलक लगाकर निकलें, इससे कार्य सिद्धि मिलती है.
  • बच्चों की नजर उतारने के लिए इस राख को सात बार उन पर से घुमाकर किसी पेड़ की जड़ में डाल दें.
  • अगर राख अधिक मात्रा में हो जाए, तो इसे तुलसी के पौधे के पास या मिट्टी में मिला देना भी शुभ होता है.

क्या न करें

जली हुई बातियों को कभी भी कूड़ेदान में न फेंकें. यह न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करता है, बल्कि घर के सुख-शांति में भी बाधा बनता है.

जली हुई बातियां केवल राख नहीं होती, बल्कि इनमें छुपी होती है पूजा की शक्ति और ऊर्जा. इनका सही उपयोग आपके जीवन में चमत्कारी बदलाव ला सकता है.

Also Read: Vastu Tips for Bedroom: किस रंग की चादर पर सोना होता है शुभ? जानें सही रंग और लाभ

Also Read: Relationship Tips: महादेव और माता पार्वती के रिश्ते से सीखें ये बातें, शादीशुदा जिंदगी में भरा रहेगा प्यार 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version