Vastu Tips for Eating on Bed: बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से होते है ये भारी नुकसान

Vastu Tips for Eating on Bed: वास्तु के अनुसार बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है और पैसों की बरकत रुक जाती है. जानें इस आदत से जुड़ी गंभीर बातें.

By Pratishtha Pawar | June 22, 2025 8:17 AM
an image

Vastu Tips for Eating on Bed: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर आराम की तलाश में खाने-पीने की आदतों को नजरअंदाज करने लगते हैं. ऐसे में कई लोग टीवी देखते हुए या थकान की वजह से बिस्तर पर बैठकर खाना खा लेते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार यह आदत न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि आर्थिक और मानसिक शांति में भी बाधा उत्पन्न करती है. बिस्तर पर बैठकर खाना खाना घर की ऊर्जा को प्रभावित करता है और इससे कई तरह की समस्याएं जन्म ले सकती हैं.

Vastu Tips for Eating on Bed:  क्यों नहीं खाना चाहिए बिस्तर पर बैठकर खाना?

1. नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है

वास्तु शास्त्र के अनुसार भोजन एक सकारात्मक ऊर्जा देने वाली प्रक्रिया है, जिसे शांत वातावरण और सही स्थान पर बैठकर करना चाहिए. बिस्तर को आराम और निद्रा का स्थान माना जाता है, जबकि भोजन के समय शरीर और मन दोनों को सजग रहना चाहिए. बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से भोजन की ऊर्जा प्रभावित होती है और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है.

2. स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं

बिस्तर पर बैठकर खाने से शरीर का पॉश्चर खराब होता है जिससे पाचन तंत्र पर असर पड़ता है. यह एसिडिटी, गैस, कब्ज और मोटापे जैसी समस्याओं को जन्म दे सकता है. इसके अलावा बिस्तर पर क्रम्ब्स या खाने के दाग लगने से बैक्टीरिया का संक्रमण भी बढ़ सकता है.

3. घर में पैसों की कमी होने लगती है

वास्तु मान्यताओं के अनुसार, बिस्तर पर खाना खाने से घर की लक्ष्मी नाराज होती हैं. इससे घर में आर्थिक तंगी आने लगती है और आय के स्रोतों में बाधा उत्पन्न होती है. यह भी माना जाता है कि ऐसे घरों में पैसों का ठहराव नहीं होता और धन खर्च हो जाता है.

4. घर के सदस्यों पर कर्ज चढ़ सकता है

यदि घर में कोई व्यक्ति नियमित रूप से बिस्तर पर बैठकर भोजन करता है तो धीरे-धीरे उस पर आर्थिक बोझ बढ़ने लगता है. उसे काम में बाधाएं आने लगती हैं और फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है.

5. बीमारियां खत्म नहीं होती

जिन घरों में बिस्तर पर बैठकर खाना खाया जाता है वहां सकारात्मक ऊर्जा की कमी हो जाती है. इसका असर सीधा-सीधा घर के सदस्यों की सेहत पर पड़ता है. बीमारियां जल्दी ठीक नहीं होतीं और छोटी बीमारियां भी लंबे समय तक बनी रहती हैं.

Negative Effects of Eating on Bed: क्या करें समाधान के लिए?

  • भोजन हमेशा डायनिंग टेबल या जमीन पर चटाई बिछाकर करें.
  • भोजन करते समय मोबाइल, टीवी आदि से दूरी बनाएं.
  • बिस्तर पर खाने की आदत छोड़ दें और परिवार के साथ एक जगह बैठकर शांतिपूर्वक भोजन करें.
  • यदि कभी मजबूरी में बिस्तर पर खाना पड़े, तो बाद में बिस्तर की सफाई जरूर करें और दीपक जलाएं.


बिस्तर पर बैठकर खाना भले ही आरामदायक लगे, लेकिन यह आदत धीरे-धीरे जीवन में कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकती है.

Also Read: Vastu Tips: वास्तु की शक्ति को करें अनलॉक ये 6 पेंटिंग आपकी किस्मत बदल के रख देगी

Also Read: Vastu Tips for Money: पत्नी की इन 11 आदतों की वजह से खाली रहती है पति की जेब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version