Vastu Tips For Holi: होली से पहले घर में लाएं ये चीजें, होगी धन की बरसात

Vastu Tips For Holi: आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो हमें वास्तु के अनुसार होली के दिन या उससे पहले अपने घर में लाना चाहिए.

By Pushpanjali | March 17, 2024 1:46 PM
an image

Vastu Tips For Holi: होली का त्योहार अब बस कुछ ही दिन दूर है, ये त्योहार सिर्फ रंगों का ही नहीं बल्कि खुशियों का, अपनेपन का और बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. इस साल 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को होली मनाई जाएगी. होली को लेकर कई सारी धार्मिक मान्यताएं हैं, इस दिन कई लोग खास तौर से परेशानियों से निजात पाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. लेकिन इन सब के साथ ये भी आवश्यक है कि आप खास तौर से वास्तु के नियमों का पालन करें, ऐसे में आइए जानते हैं बाबा बिमलेश वास्तु विशेषज्ञ से कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो हमें वास्तु के अनुसार के होली के दिन या उससे पहले अपने घर में लाना चाहिए.

Table of Contents

पिरामिड

वास्तु शास्त्र के अनुसार ये माना जाता है कि पिरामिड में धन को आकर्षित करने की क्षमता होती है. जिस भी घर में पिरामिड रखा होता है, वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती है और धन आगमन के अवसर बढ़ जाते हैं. ऐसे में होली के अवसर पर घर में पिरामिड जरूर लगाएं.

कछुआ

वास्तु शास्त्र के अनुसार कछुए को बेहद ही शुभ माना जाता है. आप होली के दिन किसी भी ह्धातु का बना हुआ कछुआ अपने घर के लिए ला सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कछुए की पीठ पर कुबेर यंत्र मौजूद हो तभी इसके फायदे नजर आएंगे.

चांदी का सिक्का

वास्तु शास्त्र के अनुसार, चांदी का सिक्का खरीदना बेहद ही शुभ होता है. ऐसे में होली के अवसर पर अपने घर के लिए एक चांदी का सिक्का जरूर खरीदें और उसकी पूजा कर के उसे वापस से तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आप के जीवन से आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.

तोरण

हिंदू धर्म में अपने दरवाजे या मुख्य द्वार पर तोरण लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है. होली के शुभ अवसर पर अपने घर में प्लास्टिक की तोरण के जगह आम के पत्तों से तोरण बनाएं और अपने मुख्य द्वार पर लगाएं. ऐसा करने से आप के घर से हर तरह की निगेटिव एनर्जी दूर हो जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version