Vastu Tips for kitchen: घर में है ओपन किचन तो आज ही करें ये उपाय, दूर रहेगी नकारात्मक ऊर्जा
astu Tips for kitchen: आज के समय में ओपन किचन का कॉन्सेप्ट ज़्यादातर फॉलो किया जाता है. ऐसे सटीक वास्तु टिप्स बताए हैं जिनका पालन ओपन किचन में करना बहुत ज़रूरी है. इन नियमों के अनुसार अगर घर के किचन में बदलाव किए जाएं या नियमों का पालन किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
By Bimla Kumari | September 5, 2024 1:12 PM
Vastu Tips for kitchen: पहले के समय में घर के किचन का डिज़ाइन ऐसा होता था कि उसमें चौखट भी होती थी और किचन में एक दरवाज़ा भी होता था. हालांकि, आज के समय में ओपन किचन का कॉन्सेप्ट ज़्यादातर फॉलो किया जाता है. घर के किचन से जुड़े कई नियम हैं जिनका उल्लेख वास्तु शास्त्र में किया गया है. इन नियमों के अनुसार अगर घर के किचन में बदलाव किए जाएं या नियमों का पालन किया जाए तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. हालांकि, वास्तु शास्त्र में बताए गए मुख्य नियम पुराने समय में किचन के हिसाब से ही हैं.
पहले के समय में घर के किचन का डिज़ाइन ऐसा होता था कि उसमें चौखट भी होती थी और किचन में एक दरवाज़ा भी हुआ करता था. हालांकि, आज के समय में ओपन किचन का कॉन्सेप्ट ज़्यादातर फॉलो किया जाता है. ऐसे सटीक वास्तु टिप्स बताए हैं जिनका पालन ओपन किचन में करना बहुत ज़रूरी है.
अगर आपका किचन भी ओपन है और उसमें कोई दरवाजा या द्वार नहीं है, तो कोशिश करें कि पहले अपने ओपन किचन में दरवाजा बनवा लें. अगर दरवाजा बनवाना संभव न हो, तो किचन के अंत में जहां पर दरवाजा है, वहां पर त्रिकोण क्रिस्टल लटका दें.
अगर आपके घर में ओपन किचन है, तो किचन में रोज कपूर जलाएं और जहां पर किचन खत्म होता है, उसके बगल वाली दीवार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. इससे आपके किचन में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाएगी और सकारात्मकता भी बढ़ेगी.
आप ओपन किचन के लिए कुछ सरल वास्तु टिप्स भी अपना सकते हैं जैसे किचन में स्लैब पर पानी का कंटेनर रखें, ओपन किचन में हमेशा उत्तर दिशा में नुकीली वस्तुएं रखें, किचन के पीछे की तरफ काला कपड़ा लटकाएं, ओपन किचन के पूर्व दिशा में खिड़की बनवाएं.