किचन की ये 3 गलतियां आपको बना देगी कंगाल, हर वक्त बीमारी से रहेंगे परेशान

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन सिर्फ खाना बनाने की जगह नहीं, बल्कि घर की समृद्धि और सेहत का केंद्र होता है. अगर किचन में कुछ खास गलतियां की जाएं, तो यह दरिद्रता और बीमारियों को न्योता दे सकती हैं. जानिए किन 3 चीजों को किचन में रखने से तुरंत बचना चाहिए, वरना हमेशा धन की तंगी और अशांति बनी रहेगी.

By Sameer Oraon | July 5, 2025 10:48 PM
an image

Vastu Tips: घर का किचन सिर्फ खाना पकाने की जगह नहीं होती, बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह घर की समृद्धि, सुख-शांति और धन-दौलत का भी केंद्र होता है. किचन की ऊर्जा सीधे घर के आर्थिक हालात और स्वास्थ्य पर असर डालती है. यही वजह है कि अगर किचन में कुछ गलत चीजें रखी जाएं तो इससे नेगेटिव एनर्जी फैलती है और घर में आर्थिक समस्याएं आने लगती हैं. वास्तु शास्त्र में किचन से जुड़ी कई जरूरी बातें बताई गई हैं, लेकिन आज हम आपको उन 3 चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें कभी भी किचन में नहीं रखना चाहिए, वरना घर में दरिद्रता, कलह और लगातार धन की कमी बनी रह सकती है.

जंग लगे बर्तन

कई बार हम पुराने और जंग लगे बर्तनों को भी किचन में रहने देते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार जंग लगे या टूटे बर्तन किचन में रखने से घर की पॉजिटिव एनर्जी नष्ट होती है और इसका सीधा असर आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. ऐसे बर्तन गरीबी और दरिद्रता को आमंत्रण देते हैं. इन्हें तुरंत घर से बाहर कर देना चाहिए.

Also Read: सुबह उठते ही करें ये 7 काम लक्ष्मी जी खुद देने आएंगी आशीर्वाद, फिर कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

फूटे कांच या टूटे क्रॉकरी सेट

किचन में फूटा हुआ ग्लास, चाय का कप या टूटे हुए प्लेट्स रखना भी अशुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार टूटे बर्तन नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं, जिससे घर में कलह, बीमारियां और धन की हानि होने लगती है. इससे लक्ष्मी जी का वास घर में नहीं होता. इसलिए टूटी चीजों को संभालने के बजाय तुरंत हटा देना चाहिए.

अनाज या सब्जियों का सड़ा-गला स्टॉक

कई बार फ्रिज में या स्टोर रूम में रखी सब्जियां गल जाती हैं या दाल-चावल में कीड़े लग जाते हैं. हम उन्हें तभी हटाते हैं जब हम सफाई कर रहे होते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार सड़े-गले या खराब अनाज व सब्जियां घर की समृद्धि को रोकती हैं इससे आर्थिक तंगी बढ़ती हैं. ऐसे पदार्थ न सिर्फ नकारात्मकता फैलाते हैं, बल्कि कई बीमारियों का कारण भी बनते हैं.

Also Read: बुरी नजर से रुक गई है तरक्की, तो करें ये 5 आसान वास्तु उपाय, घर में लौट आएगी खुशहाली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version