Vastu Tips For Marriage Delay: जल्द होगी शादी,वास्तु शास्त्र के इन अचूक उपायों से दूर करें विवाह बाधाएं
Vastu Tips For Marriage Delay : शादी में हो रही है देरी? जानें वास्तु शास्त्र के आसान उपाय जो विवाह बाधाएं दूर कर जल्द कराएंगे आपकी शादी.
By Shinki Singh | July 17, 2025 5:25 PM
Vastu Tips For Marriage Delay: शादी हमारे जीवन का सबसे खास पल होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोगों की शादी में बार-बार अड़चनें आती हैं. रिश्ते बनते-बनते टूट जाते हैं या विवाह में देरी होती है. यह सब आपके घर में मौजूद वास्तु दोषों का परिणाम हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दिशा, रंग, सजावट और ऊर्जा का सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. यदि घर में कुछ विशेष दिशा, रंग या वस्तुएं गलत स्थान पर रखी गई हैं तो यह विवाह में रुकावट का कारण बन सकती हैं.चलिए जानते हैं कैसे आपकी शादी बिना अड़चन के हो सकती है.
जल्दी शादी के लिए वास्तु के आसान उपाय
सोने की सही जगह: लड़कियों को घर के उत्तर-पश्चिम कोने वाले कमरे में सोना चाहिए. यह जगह नए मौके लाती है. दक्षिण-पश्चिममें सोने से बचें क्योंकि यह शादी में देरी कर सकता है.लड़कों को उत्तर-पूर्वदिशा के कोने में सोना चाहिए. यह शुभ ऊर्जा लाता है.
कमरे में हल्के रंग: अपने कमरे की दीवारों और बेडशीट के लिए गुलाबी, हल्का पीला, हल्का हरा या सफेद जैसे हल्के और खुशमिजाज रंगों का इस्तेमाल करें. ये रंग प्यार और अच्छी भावनाएं लाते हैं. काले या गहरे रंगों से बचें.
सफाई और खाली जगह: जिसकी शादी में देरी हो रही है उसका कमरा हमेशा साफ-सुथरा रखें. पलंग के नीचे या कहीं भी फालतू सामान न रखें.।
सही चीजें रखें: शादी की चाह रखने वाले लोग अपने बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम दिशा में मैंडरिन बत्तखों का जोड़ा या गुलाब क्वार्ट्जका पत्थर रख सकते हैं. ये प्यार और रिश्ते को मजबूत करते हैं.कमरे में पानी वाले चित्र या पानी के शोपीस न रखें.
पलंग की जगह: आपका पलंग ऐसी जगह हो कि उसके दोनों तरफ से आसानी से आ-जा सकें. पलंग को दीवार से सटाकर न रखें इससे रिश्तों में रुकावट आ सकती है. पलंग के ठीक ऊपर कोई बीम या छत नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह तनाव पैदा कर सकता है.