टूटे-फूटे शिवलिंग या तस्वीर की पूजा न करें
सावन में शिव की पूजा करते समय घर में रखे शिवलिंग या तस्वीर की स्थिति ठीक होनी चाहिए. अगर शिवलिंग टूटा हुआ है या फोटो फटी हुई है, तो उसे तुरंत बदल दें. वास्तु के अनुसार खंडित मूर्ति से पूजा करने पर शुभ की जगह अशुभ फल मिलता है.
Also Read: Vastu Tips: रातों-रात बदल जाएगी जिंदगी अगर सोते समय बिस्तर के सामने रख ली ये चीजें, जान लें
शिवालय में जूते-चप्पल लेकर प्रवेश न करें
घर में पूजा स्थान या मंदिर में जूते-चप्पल पहनकर जाना पूर्णतः वर्जित है. वास्तु शास्त्र में इसे शिव का अपमान माना गया है, जिससे घर की पॉजिटिव एनर्जी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
किचन में गंदगी और बिखरा सामान न छोड़ें
सावन में घर विशेष रूप से रसोईघर (किचन) को स्वच्छ रखना बेहद जरूरी होता है. वास्तु के अनुसार रसोई में गंदगी और अव्यवस्था से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है और इसका सीधा असर घर की समृद्धि और शांति पर पड़ता है.
स्नान के बिना न करें शिव पूजा
वास्तु और शास्त्र दोनों के अनुसार स्नान के बिना पूजा करना अनुचित माना गया है, विशेष रूप से सावन के महीने में. बिना स्नान किए पूजा करना शिव की आराधना को अपूर्ण बना देता है, जिससे पुण्य के बजाय पाप का भागी बनना पड़ सकता है.
सावन में घर की उत्तर दिशा को अव्यवस्थित न रखें
वास्तु में उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा और शिव से जुड़ा हुआ माना गया है. इस दिशा में कोई भारी सामान, कबाड़ या टॉयलेट नहीं होना चाहिए. सावन में इस दिशा को स्वच्छ और खुला रखें ताकि ऊर्जा का सही प्रवाह हो और आर्थिक प्रगति बनी रहे.
Also Read: Vastu Tips: अगर दिख रहे ये संकेत तो समझ जाएं लगने वाली है लॉटरी, मां लक्ष्मी है आपसे प्रसन्न