Vastu Tips: इन रंगों से दीवारों को पेंट किया तो टूटगा मुसीबतों का पहाड़, काम और रिश्ता दोनों हो जाएगा चौपट

Vastu Tips: अगर आप चाहते हैं कि घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे, तो इन 5 रंगों से दीवारों को कभी न पेंट करें. वास्तु शास्त्र के अनुसार ये रंग आपके जीवन में तनाव, आर्थिक तंगी और रिश्तों की टूटफूट का कारण बन सकते हैं. जानिए कौन से हैं ये रंग और क्यों माने जाते हैं अशुभ.

By Sameer Oraon | July 18, 2025 10:12 PM
an image

Vastu Tips: हर इंसान चाहता है कि उसके घर में सुख-शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. इसके लिए वे घर बनाते समय कई तरह के वास्तु उपाय करते हैं. लेकिन एक चीज ऐसी है जिसे लोग नजरअंदाज कर बैठते हैं. वो है घर की दीवारों को किसी भी रंग से कलर कर देना. वास्तु शास्त्र के अनुसार दीवारों के रंग सिर्फ सजावट का हिस्सा नहीं होते, बल्कि ये आपके जीवन में ऊर्जा, धन और स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डालते हैं. अगर दीवारों पर वास्तु के अनुसार पेंट किया जाता है तो जीवन में आर्थिक तंगी, मानसिक तनाव और पारिवारिक में अशांति आ सकती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किन किन रंगों से दीवारों को पेंट नहीं करने चाहिए और क्यों?

काला रंग आर्थिक संकट और नकारात्मकता का संकेत

वास्तु के अनुसार काले रंग को घर की दीवारों पर पेंट करना अशुभ माना गया है. यह रंग नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और मानसिक तनाव, अकेलापन व अवसाद को बढ़ावा देता है. साथ ही, इससे धन का प्रवाह रुकने लगता है.

रिश्तों और व्यापार में रुकावट डालता है गहरा भूरा

गहरे भूरे रंग को स्थिरता का प्रतीक माना जाता है, लेकिन घर की दीवारों पर इसका उपयोग भारीपन और सुस्ती लेकर आता है. इससे पारिवारिक रिश्तों में कटुता बढ़ती है और नौकरी या व्यापार में अवरोध आने लगते हैं.

Also Read: Vastu Tips for Sawan: छोटी से छोटी मनोकामना होगी पूरी और मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद, सावन में जरूर करें ये शुभ काम

डार्क ग्रे उदासी और नुकसान की भावना लाता है

पूरे कमरे को अगर डार्क कलर से रंग दिया जाए तो यह निराशा, अकेलेपन और आर्थिक असफलता का संकेत बन जाता है. वास्तु कहता है कि ऐसे रंग व्यक्ति की सोच को नकारात्मक बना देते हैं, जिससे मौके हाथ से फिसल जाते हैं.

बहुत चटक लाल गुस्सा और अस्थिरता का प्रतीक है

लाल रंग ऊर्जा का प्रतीक है, लेकिन अगर इसे अत्यधिक उपयोग किया जाए तो यह आक्रामकता, तनाव और मन की अशांति का कारण बन सकता है. खासकर बेडरूम या पूजा स्थान पर इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.

गहरा नीला रंग भारीपन और करियर में रुकावट डालता है

नीला रंग शांत‍ि का प्रतीक माना जाता है. लेकिन अगर गहरे नीले रंग से दिवारों को पेंट करें तो इसे अशुभ माना जाता है. क्योंकि यह रंग भारीपन और सुस्ती को दर्शाता है. इससे व्यक्ति का मन काम में नहीं लगता और तरक्की के रास्ते बंद हो सकते हैं.

Also Read: Vastu Tips For Marriage Delay: जल्द होगी शादी,वास्तु शास्त्र के इन अचूक उपायों से दूर करें विवाह बाधाएं

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version