Vastu Tips for Wealth: इन जगहों पर पैसा रखने वाला हो जाता है कंगाल, रूठकर हमेशा के लिए चली जाती है मां लक्ष्मी
Vastu Tips: आज हम आपको घर की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको भूलकर भी पैसे नहीं रखने चाहिए. जब आप इन जगहों पर पैसे रखते हैं तो आपसे रूठकर मां लक्ष्मी हमेशा के लिए दूर चली जाती है.
By Saurabh Poddar | June 10, 2025 6:23 PM
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. जब आप वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही शुभ और समृद्ध होते हैं. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके परिणाम भी नकारात्मक हो सकते हैं. हमारे वास्तु शास्त्र में पैसों या फिर धन को लेकर भी कई तरह के नियम बताये गए हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको घर की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको भूलकर भी पैसे नहीं रखने चाहिए. अगर आप इन जगहों पर पैसे रखते हैं तो मां लक्ष्मी आपसे हमेशा के लिए दूर चली जाती है और आपका जीवन कंगाली में बीतता है. तो चलिए इन जगहों के बारे में जानते हैं जहां पर आपको कभी भी पैसों को नहीं रखना चाहिए.
दक्षिण दिशा में न रखें पैसे
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको गलती से भी अपनी घर की दक्षिण दिशा में पैसों को नहीं रखना चाहिए. इस दिशा को हमेशा से ही यमराज की दिशा माना गया है. जब आप इस दिशा में पैसों को रखना शुरू करते हैं तो ऐसे में आप कर्ज के नीचे दब जाते हैं और आपका जीवन दरिद्रता में बीतता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको तिजोरी को कभी भी ऐसी जगह पर नहीं रखना चाहिए जहां पर अंधेरा हो. आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जिस जगह पर आपने तिजोरी को रखा है वह जगह साफ हो और वहां पर रौशनी भी अच्छी खासी हो. अगर आप अंधेरे में तिजोरी रखते हैं तो आपके जीवन में निगेटिविटी बढ़ जाती है.
बाथरूम के आसपास न रखें तिजोरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको गलती ही कभी तिजोरी को बाथरूम के आसपास वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए. यह जगह गंदी भी होती है और यहां पर निगेटिविटी का भी वास होता है. जब आप इस जगह पर पैसे रखते हैं तो आपके हाथों में कभी भी पैसे टिकते नहीं हैं.