वास्तु शास्त्र न सिर्फ घर या ऑफिस का वास्तु बताता है बल्कि वाहन का वास्तु भी बताता है. वास्तु के अनुसार अगर कार का वास्तु अच्छा है तो इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वहीं वाहन में गलत वास्तु नकारात्मकता का कारण बनता है.
ऐसे में यहां वास्तु के अनुसार, कुछ चीजों के बारे में बताया जो लोगों को अपनी कार में रखना चाहिए. ऐसा करने से नकारत्मकता दूर होती है और आने वाले संकट भी कट जाते हैं. तो आइए जानते हैं वौ कौन सी खास चीजें हैं जो हमें कार में रखनी चाहिए.
कई लोग अपनी कार में भगवान की छोटी सी मूर्ति रखते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार कार में गणेश जी की मूर्ति रखना सबसे अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से बाधाएं सभी दूर होती है. ऐसा भी माना जाता है कि गणपति दुर्घटनाओं से बचाते हैं और राह में आने वाली सारे विघ्न दूर करते हैं.
इसी तरह कार में हवा में झूलते भगवान हनुमान की मूर्ति लगाना भी शुभ माना जाता है. ये विपत्तियों से बचाते हैं और बुरे प्रभावों को दूर करते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार अपनी कार में काले रंग का छोटा कछुआ रखना बेहद शुभ माना जाता है. ये नकारात्मकता को दूर भगाता है और सकारत्मकता को बहाल करता है.
वास्तु के अनुसार, अपनी कार की सीट के नीचे कागज बिछाकर उस पर सेंधा नमक और बेकिंग सोडा मिला कर रख दें. ये मिक्शर वाहन की नकारात्मकता को सोख लेता है, लेकिन ध्यान रखें कि इसे आपको रोज बदलना होगा.
वास्तु के अनुसार गाड़ी में हमेशा पानी की बोतल रखनी चाहिए. यह दिमाग को मजबूत करने का काम करता है और इससे व्यक्ति सही निर्णय लेता है.
कहा जाता है कि कार में प्राकृतिक पत्थर या क्रिस्टल रखना बेहद शुभ माना जाता है. इससे पृथ्वी तत्व मजबूत होता है और कार हमेशा सुरक्षित रहती है.
तिब्बती झंडे समृद्धि के प्रतीक होते हैं. वास्तुशास्त्र के अनुसार, कार में इन्हें लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बहात होती है. ये झंडे न केवल शोभनीय होते हैं, बल्कि हवा में उड़ते समय ये अपने चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का काम भी करते हैं.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई