Vastu Tips: अपने पर्स में रखें ये चीजें, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा व बरसेगा धन
Vastu Tips: आइए जानते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें पर्स में रखने से हम पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और हमारे पर्स में हमेशा पैसे टिकेंगे.
By Pushpanjali | March 5, 2024 9:41 AM
Vastu Tips: कुछ लोगों की किस्मत ऐसी होती है कि चाहे वो कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें लेकिन उनके पास कभी पैसे नहीं टिकते, इसके पीछे वास्तु दोष का भी एक बड़ा हाथ होता है. ऐसे में आइए जानते हैं बाबा बिमलेश (वास्तु शास्त्री) से कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें पर्स में रखने से हम पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और हमारे पर्स में हमेशा पैसे टिकेंगे.
चांदी का सिक्का
अगर आप के पास एक चांदी का सिक्का है तो उसे अवश्य रूप से अपने पर्स में रखें. पहले उस सिक्के को माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें और उसके बाद इसे अपने पर्स में रखें, इससे आप पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
श्री यंत्र
श्री यंत्र का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है. माना जाता है कि इसे अपने पर्स में या घर के लॉकर में रखने से आप के जीवन में सकारात्मकता आती है और आप को कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
चावल
अपने पर्स में चावल के 21 दानेंं रखें, ऐसा करने से आप जो पैसे अनावश्यक रूप से खर्च करते हैं, वो रुक जायेंगे, हालांकि ये ध्यान रखें कि चावल के दानों को पर्स में रखने से पहले उन्हें माता लक्ष्मी को जरूर अर्पित करें.
पीपल का पत्ता
पीपल के पेड़ को हिंदू धर्म में पूजनीय माना जाता है, ऐसे में एक पीपल के पत्ते को लें और उसे गंगा जल से धो कर उसे मोड़ कर अपने पर्स में हमेशा रखें, ऐसा करने से आप के जीवन से आर्थिक संकट हमेशा दूर रहेगी.
गोमती चक्र
गोमती चक्र को अपने पर्स में रखें, हालांकि ध्यान दें कि उनकी संख्या जो हो वो एक ऑड नंबर हो, ऐसा करने से आप हमेशा धन के मामले में परिपूर्ण रहेंगे.
मां लक्ष्मी की फोटो
मां लक्ष्मी को हिंदू धर्म में धन और समृद्धि की देवी कहा जाता है, ऐसे में हर व्यक्ति को अपने पर्स में मां लक्ष्मी की एक फोटो जरूर रखनी चाहिए, हालांकि ये ध्यान दें की उस फोटो में मां लक्ष्मी बैठी हुई हो.