Vastu Tips: पूजा के वक्त इस दिशा में रखें दीपक की लौ, होगी धन की बारिश
Vastu Tips: दीपक जलाने पर धन लाभ होता है. साथ ही पश्चिम दिशा में दीपक जलाना शुभ माना जाता है. इस ओर दीपक की लौ रखने से हर समस्या से छुटकारा मिलता है.
By Bimla Kumari | July 31, 2024 5:06 PM
Vastu Tips: हिंदू धर्म में दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. मुख्य रूप से मंदिर में दीपक जलाया जाता है. शाम के समय घर के दरवाजे पर दीपक जलाना शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में दीपक जलाने की एक सही दिशा बताई गई है. अगर दीपक जलाते समय दिशा का ध्यान रखा जाए तो लाभ दोगुना हो जाता है.
दीपक जलाने का महत्व
दीपक जलाने से न सिर्फ जीवन का अंधकार खत्म होता है, बल्कि घर से नकारात्मका भी दूर होती है. शास्त्रों के अनुसार दीपक जलाने से जीवन की परेशानियां खत्म होने लगती हैं. सभी तरह के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है.
दीपक की लौ पूर्व दिशा की ओर होना शुभ होता है. इस दिशा में दीपक जलाने से व्यक्ति को लंबी आयु प्राप्त होती है. दीपक की लौ उत्तर दिशा में भी होना शुभ माना जाता है. इस दिशा में दीपक जलाने पर धन लाभ होता है. साथ ही पश्चिम दिशा में दीपक जलाना शुभ माना जाता है. इस ओर दीपक की लौ रखने से हर समस्या से छुटकारा मिलता है. मान्यता है कि अगर आपको किसी तरह का दुख है तो इस दिशा में मुंह करके दीपक जलाएं.
इस दिशा में न जलाएं दीपक
वास्तु शास्त्र के अनुसार दीपक की लौ दक्षिण दिशा में नहीं होनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में दीपक की लौ रखने से धन की हानि उठानी पड़ सकती है. क्योंकि इस दिशा को यमराज की दिशा माना गया है. इसलिए दीपक की लौ को भूलकर भी इस दिशा में नहीं रखना चाहिए.
किस दिशा में शुभ मानी जाती है?
वास्तु के अनुसार पूरब, पश्चिम और उत्तर दिशा को शुभ माना गया है.