Vastu Tips: इन चीजों को संभालकर रखें सुहागिन महिलाएं, किसी के साथ न करें शेयर
Vastu Tips: सुहागिन महिलाओं को कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. उन्हें शादी के बाद कुछ चीजों को संभालकर ही रखना चाहिए.
By Shashank Baranwal | January 28, 2025 4:57 PM
Vastu Tips: हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र की बड़ी अहमियत है. यह व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का काम करती है. जो भी व्यक्ति वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर काम करता है, उसे जिंदगी में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है. चाहे महिला हो या पुरुष वास्तु शास्त्र में सभी के लिए कोई न कोई नियम बताया गया है. ऐसे में सुहागिन महिलाओं को कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. उन्हें शादी के बाद कुछ चीजों को संभालकर ही रखना चाहिए. इन चीजों को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए, नहीं तो उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वास्तु में किन-किन चीजों को संभालकर रखने के लिए कहा गया है.
किसी महिला की शादी हो चुकी है या नहीं, इसकी पहचान मंगलसूत्र के जरिए किया जा सकता है. यह उनका पहला श्रृंगार माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुहागिन महिलाओं को अपना मंगलसूत्र संभालकर रखना चाहिए. इसे वैवाहिक जीवन का रक्षा कवच माना जाता है.
शादी के बाद महिलाएं माथे पर पति की लंबी उम्र के लिए माथे पर सिंदूर लगाती है. उन्हें लगाना जरूरी हो जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार शादी के बाद सिंदूर की डिबिया को कभी खाली नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. ऐसे में सिंदूर की डिब्बी हमेशा भरी रहनी चाहिए.
माथे पर बिंदी किसी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुहागिन महिलाओं को अपनी बिंदी को किसी के साथ भी साझा नहीं करनी चाहिए. अगर इन बातों की अनदेखी की जाती है, तो शादीशुदा जिंदगी में कष्टदायक हो जाती है.
जब महिलाएं आंखों में काजल लगाती हैं, तो बहुत ही सुंदर दिखती है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि सुहागिन महिलाओं को अपनी काजल की डिबिया को भी शेयर करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह दांपत्य जीवन में प्रेम लाने का काम करता है. ऐसे में अगर काजल को किसी के साथ साझा किया जाता है, तो प्रेम कम होने की संभावना रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुहागिन महिलाओं को चूड़ी और बिछिया को भी किसी के अन्य महिला के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. दोनों चीजों को बहुत ही संभालकर रखना चाहिए. अगर इन चीजों को शेयर किया जाता है, तो पति से झगड़े बढ़ने की संभावना रहती है. साथ ही यह जीवन में दुर्भाग्य लाने का भी काम करता है.