Vastu Tips: महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो बर्बाद हो जाएगी शादीशुदा जिंदगी
Vastu Tips: जो महिलाएं वास्तु नियमों के मुताबिक काम करती हैं उस घर में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है, जिससे घर में कभी आर्थिक तंगी नहीं आती है. साथ ही शादीशुदा जिंदगी बर्बाद होने की भी संभावना रहती है.
By Shashank Baranwal | January 10, 2025 3:57 PM
Vastu Tips: हिन्दू धर्म में किसी शुभ काम को करने में वास्तु नियमों को बखूबी ख्याल रखा जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नियमों के तहत काम करने से घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है. अगर नियमों के पालन में लापरवाही बरती जाती है तो यह भविष्य में बहुत सी परेशानी खड़ी कर सकती हैं. विशेषकर महिलाओं को वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर ही काम करना चाहिए. मान्यता है कि जो महिलाएं वास्तु नियमों के मुताबिक काम करती हैं उस घर में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है, जिससे घर में कभी आर्थिक तंगी नहीं आती है. ऐसे में जिन महिलाओं की शादी हो चुकी हैं, उन्हें काम करते वक्त जरूर वास्तु नियमों का ख्याल रखना चाहिए. नहीं तो शादीशुदा जिंदगी बर्बाद होने की प्रबल संभावना रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई घर में माता अन्नपूर्णा का वास माना जाता है. ऐसे में महिलाओं को किचन में रात में भोजन करने के बाद झूठे बर्तन को सुबह को धुलने के लिए नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से माता अन्नपूर्णा क्रोधित हो जाती है, जिसकी वजह से घर की शांति भंग हो जाती है. हमेशा घर में क्लेश का माहौल बना रहता है.
वास्तु नियमों के मुताबिक, झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. ऐसे में महिलाओं को झाड़ू पर कभी पैर नहीं मारना चाहिए. अगर जानते समझते हुए भी इस बात की लापरवाही की जाती है, तो यह वास्तु दोष का कारण बनता है. माता लक्ष्मी के अप्रसन्न हो जाने के कारण घर में दरिद्रता आ जाती है.
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि महिलाओं को दरवाजे पर पैर से ठोकर नहीं मारना चाहिए. खासकर शादीशुदा महिलाओं को तो इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है. अगर सब कुछ जानते हुए भी लापरवाही बरती जाती है, तो यह आर्थिक समस्या पैदा करने का कारण बनता है.
वास्तु नियमों के अनुसार, खासकर शादीशुदा महिलाओं को चौखट यानी दहलीज पर बैठकर श्रृंगार और भोजन करने के साथ कोई भी काम करने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है. इससे घर में आर्थिक तंगी आती है.