Money Plant Vastu Tips: घर पर मनी प्लांट का पौधा कई लोग लगाते हैं. यह पौधा देखने में भी सुंदर लगता है और इसकी देखरेख में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है. वहीं माना जाता है कि, घर पर मनी प्लांट का पौधा लगाने से धनलाभ होता है, सुख-समृद्धि आती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
ज्यादातर लोग अपने घर, ऑफिस और दुकान में मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इसे लगाने से बरकत होती है, लेकिन इसे लगाते वक्त आमतौर पर लोग जो बड़ी चूक कर देते हैं वह यह कि उन्हें यह ही नहीं मालूम होता है कि इसे किस दिशा में लगाना है. वास्तुशास्त्र के मुताबिक अगर आपने मनी प्लांट को गलत दिशा में रखा है तो आपको लाभ होने के बजाय नुकसान होने लगता है इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ सकता है.
Also Read: Vastu Tips: अगर आपके घर में भी है पेट डॉग, तो वास्तु से जुड़े इन टिप्स पर जरूर करें गौर
जाने दूकान में मनी प्लांट किधर लगाएं
दुकान में मनी प्लांट की दिशा से जुड़े वास्तु दोष के निवारण के लिए मनी प्लांट वास्तुशास्त्र के अनुसार मनी प्लांट के पौधे को आग्नेय दिशा यानी दक्षिण पूर्व में ही रखना बेस्ट होता है, क्योंकि यह दिशा भगवान गणेश की है और इस दिशा के प्रतिनिधि शुक्र ग्रह है. यहां मनीप्लांट रखने से सुख-समृद्धि बढ़ाता है.
मनी प्लांट को किस दिशा में नहीं रखे
-
मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में ना रखें, इस दिशा में इसे रखने से आर्थिक नुकसान की संभावना बढ़ जाती है. इसके साथ ही रिश्तों पर भी निगेटिव असर पड़ता है मनी प्लांट जितना हरा-भरा होता है, उतना शुभ रहता है। इसके पत्तों का मुरझाना, पीला या सफेद हो जाना अशुभ माना जाता है. इसीलिए इसके खराब पत्ते परे से तुरंत हटा देना चाहिए.
-
मनी प्लांट एक बेल है, इसीलिए इसे ऊपर की ओर चढ़ाना चाहिए. जमीन पर फैला हुआ मनी प्लांट वास्तु दोष बढ़ता है.
-
मनी प्लांट के पौधे को कभी भी मुरझाने ना दें. रोजाना इसे पानी दें, क्योंकि पौधे का सूख जाना घर के लिए अच्छा नहीं होता है.
-
मनी प्लांट घर, ऑफिस या दुकान में भी रखा जा सकता है. मनी प्लांट को पानी में रखना ज्यादा अच्छा होता है. इसका पानी समय-समय पर बदलते रहना चाहिए.मनी प्लांट के बेलों के बड़े होने पर कई लोग उसे जमीन पर नहीं फैला देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए इससे भी काफी नुकसान हो सकता है. हमेशा मनी प्लांट के बेलों को ऊपर की ओर लगाना चाहिए.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई