Vastu Tips: कभी न दें ये चीजें किसी के हाथ में, वरना आप हो जायेंगे कंगाल

Vastu Tips : आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें आपको कभी किसी के हाथ में नहीं देना चाहिए.

By Shinki Singh | March 14, 2025 3:35 PM
an image

Vastu Tips: हमारे पूर्वजों ने हमेशा हमें कुछ चीजों के बारे में चेतावनी दी है जिन्हें किसी के हाथ में देना आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है. ऐसी मान्यता है कि कुछ खास वस्तुएं अगर किसी और के हाथ में दी जाती हैं तो इससे न केवल आपकी किस्मत खराब हो सकती है बल्कि आर्थिक तंगी भी आ सकती है. इसलिए इन चीजों से बचना बेहद जरूरी है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें आपको कभी किसी के हाथ में नहीं देना चाहिए.

  • पीली सरसों :कभी भी किसी के हाथ में पीली सरसों नहीं देनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इसे देने से लक्ष्मी की कृपा आपसे दूर हो जाती है और आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. यह गलती करने से बचें क्योंकि इससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है.
  • नमक : नमक का इस्तेमाल कई उपायों में किया जाता है लेकिन यह किसी के हाथ से अपने हाथ में या अपने हाथ से किसी के हाथ में नहीं लेना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से आप हमेशा के लिए उस व्यक्ति के कर्जदार बन सकते हैं और आर्थिक परेशानी में पड़ सकते हैं.
  • रुमाल : रुमाल भी ऐसी चीज है जिसे कभी किसी के हाथ में नहीं देना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसका नकारात्मक असर आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है और आप कर्ज के बोझ तले दब सकते हैं साथ ही पारिवारिक जीवन में भी समस्याएं आ सकती हैं.
  • पानी : जल का दान महादान माना जाता है लेकिन कभी भी किसी के हाथ से पानी न लें और न ही किसी के हाथ में पानी डालकर पिलाएं. यह मान्यता है कि ऐसा करने से आप और सामने वाला व्यक्ति दोनों कर्ज में डूब सकते हैं.
  • लाल मिर्च : लाल मिर्च कभी किसी के हाथ में नहीं देनी चाहिए. ऐसा करने से आपके रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है और इससे संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है चाहे वे कितने भी मधुर क्यों न हों.

Also Read : Vastu Tips For Money: इन चीजों को रखें घर में, मां लक्ष्मी की कृपा से आएगा अपार धन

Also Read : 1 Rupee Vastu Tips: 1 रुपये के सिक्के से करें यह उपाय, घर में लग जाएगा पैसों का अंबार

Also Read : Vastu Tips : घर के मंदिर में करें ये दाे बदलाव झट से दूर हाेगी कंगाली

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version