Vastu Tips: कभी ना लगाएं घर के अंदर ये पौधे, उत्पन्न करते हैं नकारात्मक प्रभाव
Vastu Tips: इस लेख में हम आपको यह बताने का प्रयास कर रहें हैं कि कौन-से पौधे ऐसे हैं, जिन्हें आपको घर के अंदर लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार ये पौधे घर के लिए नकारात्मक माने जाते हैं.
By Tanvi | August 20, 2024 5:20 PM
Vastu Tips: अक्सर लोग घर को सुंदर और हरा-भर दिखाने के लिए घर के अंदर कई तरफ के पौधे लगा देते हैं, जिनका उनके घर के वास्तु पर सकारात्मक प्रभाव होगा या नकारात्मक इस बात की जानकारी उन्हें नहीं होती है और इसी साधारण सी जानकारी के अभाव में लोग वास्तु दोष के शिकार हो जाते हैं और उनके घर और जीवन में अशान्ति का माहौल बना रहता है, इसलिए घर के अंदर पौधे लगाने से पहले यह जान लेना बहुत आवश्यक हो जाता है कि आप जो पौधे लगा रहें हैं, उन पौधों की प्रकृति कैसी है और वो आपके घर पर कैसा प्रभाव डालेंगे. इस लेख में हम आपको यह बताने का प्रयास कर रहें हैं कि कौन-से पौधे ऐसे हैं, जिन्हें आपको घर के अंदर लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार ये पौधे घर के लिए नकारात्मक माने जाते हैं.
इमली का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार इमली का पौधा घर के अंदर लगाने से घर में दुर्भाग्य आता है और बुरी शक्तियां भी आकर्षित होती है. वैज्ञानिकों की मानें तो वो भी घर के अंदर इमली का पौधा लगाने की सलह नहीं देते हैं, क्योंकि इमली का पौधा रात के समय में अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑकसाइड और नाइट्रोजन छोड़ता है.
वास्तु शास्त्र की मानें तो मेहंदी का पौधे में बहुत नकारात्मक ऊर्जा होती है, जिससे घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े का माहौल बना रहता है. मेहंदी के पौधे के बारे में यह भी कहा जाता है कि चूंकि इसकी पत्तियों बहुत गेहरे रंग की होती है इसलिए इसे अगर आप अपने घर के अंदर लगाते हैं तो, घर के सदस्यों के जीवन में हमेशा संघर्ष बना रहता है.
लिली के पौधे
लिली कई प्रजातियों की पाई जाती हैं, जिनमें से कुछ प्रजातियों के बारे में यह माना जाता है कि उनमें ऐसी नकारात्मक ऊर्जा होती है, जो घर में दुख का माहौल बनाए रखती है. लिली के पौधे पालतू जानवरों के लिए भी खतरनाक मानें जाते हैं, इसलिए इसे घर के अंदर लगाने से मना किया जाता है.